#3 रॉयल रम्बल 1992: माचो मैन रिंग के बाहर कूदे
Ad
रैंडी सैवेज जेक रॉबर्ट्स के साथ यादगार दुश्मनी का हिस्सा रहे। इसी दुश्मनी के कारण रॉबर्ट्स ने सैवेज की शादी खराब कर दी थी। 1991 समरस्लैम में एलिजाबेथ के साथ सैवेज की शादी हो रही थी। उस समय सैवेज काफी गुस्से में थे, और उनका गुस्सा जायज़ भी था। इसी गुस्से के कारण रॉयल रम्बल मैच में शामिल हुए। मैच में पहले रॉबर्ट्स को एलिमिनेट किया, उसके बाद खुद भी रिंग से कूदकर उसकी पिटाई करने लगे। बहरहाल, रैंडी को फिर से मैच का हिस्सा बनने दिया गया। इसके लिए WWE ने कहा कि किसी के द्वारा ही आप एलिमिनेट हो सकते हैं, खुद से कोई इलिमनेट नहीं हो सकता। रिक फ्लेयर ने 1992 का रॉयल रम्बल मैच जीता और WWF चैम्पियन बने। रॉयल रम्बल के इतिहास में 1992 में आयोजित रम्बल मैच को अब तक के बेहतरीन मैचों में गिना जाता है।
Edited by Staff Editor