#5 रॉयल रम्बल 1998: फोली तीन बार रिंग में आए
क्या, रिंग में तीन बार, ये कैसे मुमकिन हो सकता है? तो आपको बता दें कि एक ही व्यक्ति 3 किरदारों को निभाते हुए रिंग में शामिल हुआ। डूड लव, कैक्टस जैक और मैनकाइंड अलग-अलग समय पर रिंग के अंदर शामिल हुए। इसने मिस्टर जैकब के लिए रम्बल में बतौर केन शामिल होने के दरवाजे खोल दिए थे। पहले एलिमिनेट हुए, फिर जाली रूप डेंटिस्ट और डीजल नाम से वापस आए। फिन बेलोर के लिए भी इस साल शामिल होने के दरवाजे खुले। पहले बाहर हो गए और फिर डीमन किंग के रूप में वापिस आए। मिक फोली ने भी 1998 में नियमों का काफी अनदेखी की और अपने हिसाब से उसे इस्तेमाल किया। इस साल होने वाले रॉयल रम्बल में नियमों का किस तरह से इस्तेमाल होता है. ये तो देखने वाली बात होगी। दर्शकों को हमेशा ही कुछ नया देखने का मौका मिलता है। कुछ नया कर दिखाने के लिए ही नियमों की कई बार अनदेखी कर दी जाती है। तो, क्या इस बार भी नया दिखाने के नाम पर नियमों की अनदेखी की जाएगी?