5 मौके जब अंडरटेकर के कैरेक्टर ने फैंस को हैरान कर दिया

9471-1496689578-800

रैसलमेनिया 33 पर अंडरटेकर ने रिटायरमेंट ले ली है। हम जानते है कि अंडरटेकर अपनी गीमिक के लिए जाने जाते थे, उनका कैरेक्टर ही उनकी पहचान था। रैसलिंग की दुनिया में एक कैरेक्टर को काफी समय तक बनाए रखना काफी मुश्किल होता है, इसलिए कभी-कभी कैरेक्टर को बदलने की जरुरत पड़ती है। कैरेक्टर के साथ-साथ रैसलर की उपस्थिति, करिश्मा और रिंग की क्षमता काफी महत्वपूर्ण होती है, लेकिन जब कभी कैरेक्टर बदला दिया जाता है तो यह WWE यूनिवर्स को हैरान करने के लिए छोड़ देता है। आज हम आपको अंडरटेकर के उन ब्रोकन कैरेक्टर के बारे में बताने जा रहे जिसने फैंस को हैरान कर दिया।


कुकुम्बर-गेट

जैसा कि आप जानते है कि प्रो-रैसलर को यात्रा करने के लिए उनके ऑन-स्क्रीन प्रबंधकों, वॉलेट या पार्टनर की जरुरत होती है, यहां तक की रिंग के बाहर भी उनकी जरुरत होती है। एक पुराने टाइमर होने के साथ अंडरटेकर के लिए यह बड़ा नहीं था, जो अक्सर पॉल बेयरर की कंपनी के साथ दिखते थे, जो कि उनकी स्टोरीलाइन के हिसाब से उनके पिता थे। अफवाह यह थी कि वह अपनी गीमिक को बचाने के लिए अक्सर एक साथ कार में यात्रा करते थे, और जब कभी गैस स्टेशन पर गैस की जरुरत होती तो दोनों साथ ही उतरते थे। एक युग का अंत wrestlemania-xxviii-28-the-undertaker-triple-h-and-shawn-michaels-1496690520-800 रैसलमेनिया 28 पर जब ट्रिपल एच लैजेंड अंडरटेकर के साथ दूसरी बार मुकाबला करने के लिए तैयार थे, तो फैंस को उम्मीद थी कि वह कुछ नया करेंगे। इस मैच में शॉन माइकल्स स्पेशल रैफरी के रुप में थे। लेकिन अंडरटेकर अपने जगह छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे, और उन्होंने इस फिउड को बड़ी मजबूती से पकड़े रखा, जब तक फिउड खत्म नहीं हुई और अंत में अंडरटेकर की जीत हुई लेकिन इसके बाद तीनों ही सुपरस्टार एक साथ एक दूसरे का समर्थन करते एक साथ नज़र आए, फैंस वाकई इसे देखकर हैरान थे, आखिर यह सुपरस्टार भी इंसान है। जेफ हार्डी को चमकाना

youtube-cover

इस एपिसोड में जैफ हार्डी एक लैडर मैच में अंडरटेकर के सामने थे, यह मैच साल 2002 में हुआ जब अंडरटेकर पूरी तरह से हील के रुप में थे। सभी को पता था कि इस मैच में किसकी जीत होगी। इस मैच में पूरी तरह से अंडरटेकर हावी थे और अंत में उनकी जीत हुई, लेकिन आखिर में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए, अंडरटेकर ने जीत के बाद युवा हार्डी के हाथ को ऊपर उठाकर सम्मान दिखाया। यह वाकई एक शानदार पल था। रिक फ्लेयर का रिटायरमेंट ricflair-1402042914-1496690308-800 अंडरटेकर हील के रुप में अपने कैरेक्टर में इतना खो गए थे कि सभी रिक फ्लेयर को पंसद करने लगे थे, लेकिन कहते है ना कि एक महान व्यक्ति ही दूसरे महान व्यक्ति को पहचान सकता है। रैसलरमेनिया 24 के बाद अगली रात रॉ पर रिक फ्लेयर की रिटायरमेंट सेरमनी थी और एरिना में क्राउड भी शानदार था, और सभी उन्हें सम्मान देने के लिए आए थे, लेकिन इसके बाद अंडरटेकर आए और उन्होंने पूरे आदर के साथ रिक फ्लेयर का सम्मान किया, यह सब देख फैंस वाकई बहुत हैरान थे। रैसलमेनिया 33 f9d217318935f3d8-600x400-1496690220-800 रैसलमेनिया 33 पर अंडरटेकर का मुकाबला रोमन रेंस से था। इससे पहले सभी को लग रहा था कि यह शायद अंडरटेकर के अलविदा कहने का समय आ गया है। लेकिन जिस तरह यह मैच खत्म हुआ, सभी हैरान थे, किसी की उम्मीद नहीं थी कि अंडरटेकर की हार होगी, लेकिन इससे भी ज्यादा और चौंकाने वाला पल यह था, जिस तरह से अंडरटेकर ने अपने दस्ताने और टोपी रिंग में बीच में रखकर अलविदा कहा, उस समय कई फैंस भावुक हो उठे। उनके लिए यह पल वाकई बहुत चौंकाने वाला था। लेखक: आदित्य रंगराजन , अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications