#4 साल 2000 में उन्होंने संन्यास लेने की सोची
अगस्त 2000 में NBC के साथ इंटरव्यू में द अंडरटेकर ने खुलासा किया कि वो उस समय चोटिल होने की वजह से संन्यास लेने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन एक बार इससे उभरने के बाद उन्होंने बताया कि वो संन्यास नहीं लेना चाहते और वापस काम करने की इच्छा जताई।
टेकर का करियर उसके बाद 18 साल और चला। इस दौरान कई रैसलर्स आए और कई गए लेकिन टेकर अभी भी काम कर रहे हैं। अगर वो साल 2000 में ही संन्यास ले लेते तो आज उनका ये रूप दर्शकों को देखने नहीं मिलता।
Edited by Staff Editor