#1 विंस मैकमैहन उन्हें लगभग एक खराब गिमिक दे चुके थे
Ad
WWE के पूर्व क्रिएटिव राइटर, जे जे डिलन ने fightful.com को साल 2017 में बताया कि विंस मैकमैहन,मार्क कैल्वे से मिलकर प्रभावित हुए थे और उन्हें एक सैनिक के ड्रेस में हेलमेट और सींग पहनाना चाहते थे। लेकिन शुक्र है उन्हें द अंडरटेकर के गिमिक में कंपनी लाया गया।
लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor