दिग्गज पेशेवर रैसलर अंडरटेकर ने रैसलमेनिया में अपने जीत का सिलसिला 21 बार तक बनाए रखा था। इस जीत के सिलसिले पर ब्रॉक लैसनर ने रैसलमेनिया 30 में रोक दिया। अंडरटेकर की इस हार के साथ उनका लगातार 22वीं बार जीतने का सपना भी टूट गया। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि इस जीत के सिलसिले को रोकने की तैयारी पहले भी की गई थी, लेकिन किसी न किसी वजह से इसे तोड़ा न जा सका। आइए उन पांच मौंकों के बारे में जानते हैं, जब डैडमेन के जीत के सिलसिले को रोकने की पूरी तैयारी कर ली गई थी, लेकिन ऐसा हो न सका:
रैसलमेनिया 27: डैना वाइट ने स्ट्रीक टूटने से बचाई
ख़बरों के मुताबिक रैसलमेनिया 27 में WWE ब्रॉक लैसनर को अंडरटेकर की जीत का सफर रोकने के लिए लाना चाहती थी। उस समय ब्रॉक का करार UFC के साथ था। ब्रॉक को उकसाने के लिए कंपनी ने अंडरटेकर को UFC भेजा। वहीं रिंग के सामने अंडरटेकर इंटरव्यू दे रहे थे, उसी समय ब्रॉक वहां से गुजरे और दोनों ने एक-दूसरे को घूरा, और अंडरटेकर ने उन्हें वहीं चुनौती भी दी। ब्रॉक बिना कुछ कहे वहां से चले गए। रैसलमेनिया 27 में हिस्सा बनने के लिए ब्रॉक के सामने WWE ने 5 मिलियन डॉलर की भारी राशी का प्रस्ताव भी रखा। ब्रॉक इसका हिस्सा बनना भी चाहते थे, लेकिन UFC के प्रेजिडेंट डैना वाइट ने इस मंसूबे पर पानी फेरते हुए ब्रॉक को प्रतियोगिता का हिस्सा बनने से रोक दिया था। इसके साथ ही अंडरटेकर की जीत का सिलसिला टूटते-टूटते रहे गया।
ब्रॉक के बाद वेड बैरेट के पास मौका आया था
रैसलमेनिया 27 में आख़िरकार अंडरटेकर की भिड़ंत ट्रिपल-एच से हुई, लेकिन ये आख़िर में लिया गया फ़ैसला था। असल में अंडरटेकर की भिड़ंत वाड बैरट से तब तय कर दी गई थी, जब ब्रॉक को UFC से लाने की कोशिश विफल हो गई थी। 2011 में अंडरटेकर ने रिटायरमेंट का मन बना लिया था। डैडमेन चाहते थे कि बैरट के साथ मुकाबले के बाद वो रिटायरमेंट ले लें। कुछ कारणों की वजह से ये मुकाबला नहीं हो पाया। हालांकि, विंस मैकमैहन ने पहले के कई बार की तरह इस बार भी अंडरटेकर को रिटायरमेंट का इरादा छोड़ने के लिए मना लिया।
रैसलमेनिया 9 में एक बड़ी गलती को सुधारा गया
ऐसी अफवाह है कि अंडरटेकर की जीत का सिलसिला रैसलमेनिया 9 में ही टूट गया था? इस प्रतियोगिता में उन्हें द जाएंट गोनजालेज़ के हाथों शिकस्त मिली थी? कहा जाता है कि इस पूरे घटनाक्रम को हल्क होगन ने बदलकर रख दिया था। कंपनी ने गोनजालेज़, हल्क होगन और अंडरटेकर को मिलाकर एक संयुक्त योजना बनाई थी। योजना के तहत गर्मियों में इनके बीच दुश्मनी बढ़नी तय थी। हालांकि, रैसलमेनिया 9 में टैग मैच की जगह योकोजुना से भिड़ गए। इसकी वजह से किंग ऑफ द रिंग में होगन और गोनजालेज़ का मुकाबला नहीं हो पाया। बाद में विंस मैकमैहन ने अंडरटेकर और गोनजालेज़ की दुश्मनी न बढ़ने हुआ देख, अंडरटेकर की दुश्मनी को डीक्यू के साथ बढ़ा दिया गया। इसके कुछ समय बाद विंस गोनजालेज़ के रिंग के अंदर के प्रदर्शन से इतने नाखुश हुए कि उन्होंने ऐलान करवा दिया कि गोनजालेज़ ने कभी अंडरटेकर पर जीत हासिल नहीं की। और इस तरह से अंडरटेकर की जीत का सिलसिला जारी रहा।
रैसलमेनिया 12 में डीज़ल रोक सकते थे !
अंडरटेकर के विजयी रथ को रोकने के लिए रैसलमेनिया 12 में केविन नेश उर्फ डीज़ल को उतारने की तैयारी कर ली गई थी। पर ऐन वक्त पर एरिक बिशफ ने ज्यादा पैसे की पेशकश करके डीज़ल को WCW ले गए। डीज़ल के जाने से पहले तैयारी कुछ इस प्रकार थी कि शॉन माइकल का खिताबी जंग के लिए डीज़ल से भिड़ते और अंडरटेकर की दुश्मनी उस समय डेब्यू करने जा रहे मेनकाइंड के साथ बढ़ा दी जाती। विशेषज्ञों का मानना है कि डीज़ल अगर रैसलमेनिया 12 में रहते, तो वो निश्चित रूप से अंडरटेकर को हराने में कामयाब रहते। अब तो ये तब ही होता जब वो रहते, मगर ऐसा हो न पाया।
रैसलमेनिया 21 में रैंडी ऑर्टन के पास था मौका
WWE के विशेषज्ञ ने अपने लेख में लिखा है कि रैसलमेनिया 21 की एक रात पहले, जहां एक ओर सभी महारथी सो गए थे, वहीं रैंडी ऑर्टन किसी परेशानी की वजह से जाग रहे थे। उस रात रैंडी कब सोने गए ये तो उन्हें पता नहीं, लेकिन उन्हें उम्मीद थी कि अगले दिन वो अंडरटेकर की जीत का सिलसिला तोड़ने वाले हैं। ख़बरों की मानें, तो विंस मैकमैहन को उस रात उनके व्यवहार के बारे में किसी से पता चल गया था। और इस वजह से मैकमैहन ने रैंडी के उस सपने को तोड़ दिया, जिसमें वो अंडरटेकर की जीत के सिलसिले को रोकने चाहते थे। इस घटना के बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में जिक्र करते हुए कहा था कि उस दिन मैंने ज्वाइंट पीने की सोची और किसी ने इस बारे में उगल दिया। और मैं इसके लिए उसे शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। रैंडी ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि इसके बाद उनके जीवन में काफी अच्छे बदलाव ही आए।