रैसलमेनिया 9 में एक बड़ी गलती को सुधारा गया
ऐसी अफवाह है कि अंडरटेकर की जीत का सिलसिला रैसलमेनिया 9 में ही टूट गया था? इस प्रतियोगिता में उन्हें द जाएंट गोनजालेज़ के हाथों शिकस्त मिली थी? कहा जाता है कि इस पूरे घटनाक्रम को हल्क होगन ने बदलकर रख दिया था। कंपनी ने गोनजालेज़, हल्क होगन और अंडरटेकर को मिलाकर एक संयुक्त योजना बनाई थी। योजना के तहत गर्मियों में इनके बीच दुश्मनी बढ़नी तय थी। हालांकि, रैसलमेनिया 9 में टैग मैच की जगह योकोजुना से भिड़ गए। इसकी वजह से किंग ऑफ द रिंग में होगन और गोनजालेज़ का मुकाबला नहीं हो पाया। बाद में विंस मैकमैहन ने अंडरटेकर और गोनजालेज़ की दुश्मनी न बढ़ने हुआ देख, अंडरटेकर की दुश्मनी को डीक्यू के साथ बढ़ा दिया गया। इसके कुछ समय बाद विंस गोनजालेज़ के रिंग के अंदर के प्रदर्शन से इतने नाखुश हुए कि उन्होंने ऐलान करवा दिया कि गोनजालेज़ ने कभी अंडरटेकर पर जीत हासिल नहीं की। और इस तरह से अंडरटेकर की जीत का सिलसिला जारी रहा।