रैसलमेनिया 12 में डीज़ल रोक सकते थे !
अंडरटेकर के विजयी रथ को रोकने के लिए रैसलमेनिया 12 में केविन नेश उर्फ डीज़ल को उतारने की तैयारी कर ली गई थी। पर ऐन वक्त पर एरिक बिशफ ने ज्यादा पैसे की पेशकश करके डीज़ल को WCW ले गए। डीज़ल के जाने से पहले तैयारी कुछ इस प्रकार थी कि शॉन माइकल का खिताबी जंग के लिए डीज़ल से भिड़ते और अंडरटेकर की दुश्मनी उस समय डेब्यू करने जा रहे मेनकाइंड के साथ बढ़ा दी जाती। विशेषज्ञों का मानना है कि डीज़ल अगर रैसलमेनिया 12 में रहते, तो वो निश्चित रूप से अंडरटेकर को हराने में कामयाब रहते। अब तो ये तब ही होता जब वो रहते, मगर ऐसा हो न पाया।
Edited by Staff Editor