रैसलमेनिया 21 में रैंडी ऑर्टन के पास था मौका
WWE के विशेषज्ञ ने अपने लेख में लिखा है कि रैसलमेनिया 21 की एक रात पहले, जहां एक ओर सभी महारथी सो गए थे, वहीं रैंडी ऑर्टन किसी परेशानी की वजह से जाग रहे थे। उस रात रैंडी कब सोने गए ये तो उन्हें पता नहीं, लेकिन उन्हें उम्मीद थी कि अगले दिन वो अंडरटेकर की जीत का सिलसिला तोड़ने वाले हैं। ख़बरों की मानें, तो विंस मैकमैहन को उस रात उनके व्यवहार के बारे में किसी से पता चल गया था। और इस वजह से मैकमैहन ने रैंडी के उस सपने को तोड़ दिया, जिसमें वो अंडरटेकर की जीत के सिलसिले को रोकने चाहते थे। इस घटना के बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में जिक्र करते हुए कहा था कि उस दिन मैंने ज्वाइंट पीने की सोची और किसी ने इस बारे में उगल दिया। और मैं इसके लिए उसे शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। रैंडी ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि इसके बाद उनके जीवन में काफी अच्छे बदलाव ही आए।