सालों से हमने ऐसे कई सुपरस्टार्स को देखा है जो दर्शकों के चहेते और जीत के हकदार होते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें जीत नसीब नहीं होती। बुरी बात तो ये है कि हमे इसके पीछे की वजह तक नहीं बताई जाती। यहां पर कंपनी को एक बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि उनके इस तरह के निर्णय दर्शक भूलते नहीं हैं और भविष्य में कई बार इसका जिक्र करते हैं। यहां पर हम ये नहीं कह राहे की WWE सही हैं या फिर गलत, लेकिन हम यहां पर इसे एक दर्शक की नज़र से देख रहे हैं। इस लिस्ट में हमने भी ऐसे कई मैचों के जिक्र किया है, लेकिन इसके अलावा ऐसे भी कई मैचेस हैं जिन्होंने उतनी सुर्खियां नहीं बटोरी। 5 मौके जब गलत WWE सुपरस्टार ने मैच जीत लिया।
गोल्डबर्ग – सर्वाइवर सीरीज 2016
सर्वाइवर सीरीज 2016 पर हम वापस बीस्ट, ब्रॉक लैसनर के हाथों तबाही देखने की उम्मीद कर रहे थे। दुनिया भर के दर्शक ब्रॉक लैसनर को रैसलमेनिया 20 पर गोल्डबर्ग के हाथों मिली हार का बदला लेते देखना चाह रहे थे। लेकिन ये एक स्क्वाश मैच साबित हुआ। ऊपर से ये गोल्डबर्ग ने किया इसपर थोड़ी हैरानी हुई। 90 सेकंड के भीतर हीपूर्व WCW चैंपियन, गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर ने पिन कर दिया। साढ़े तीन साल में पहली बार किसी ने लैसनर को पिन किया था। भले ही इसकी वजह से दोनों के बीच छह महीनों तक फ्यूड चला लेकिन जो दर्शक सर्वाइवर सीरीज पर लैसनर की जीत देखना चाहते थे उन्हें निराश हुई थी।
जॉन सीना- समरस्लैम 2010
2010 के समर में द नेक्सस शो पर काफी अच्छा काम कर रही थी। NXT के पूर्व सदस्य मिलकर किसी भी WWE स्टार पर हमला कर दिया करते थे। इसलिए टीम द नेक्सस बनाम टीम WWE का मैच तय किया गया। जिसमें सात WWE स्टार्स शामिल थे। यहां पर वही पुरानी घिसी पीती कहानी रही, जॉन सीना ने सभी बाधाओं को पार करते हुए अपनी टीम को अकेले जीत दिला दी। खबर है कि एज और क्रिस जैरिको दोनों ने सीना से कहा कि यहां पर नेक्सस को उनका मोमेंटम बनाए रखने के लिए जीत की ज़रूरत है, लेकिन सीना ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया।
रैंडी ऑर्टन - रैसलमेनिया 33
रैसलमेनिया 33 पर रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट की फ्यूड बेहद खास थी। द वायट फैमिली के कारण ब्रे वायट वापस अपने करियर को पटरी पर लेकर आ रहे थे। रैसलमेनिया के मंच पर लड़ने से पहले दोनों स्टार्स के बीच कई हफ्तों तक लड़ाई हुई। ऐसा लग रहा था आखिरकार रैसलमेनिया जैसे बड़े मंच पर ब्रे वायट को जीत मिलेगी। लेकिन नहीं रैंडी ऑर्टन ने आसानी से यहां पर जीत दर्ज की। इस बाउट के करीब एक महीने गुज़र जाने के बाद भी आजतक सभी दर्शकों को इस मैच के नतीजे को लेकर हैरानी है। भले ही आप रैंडी ऑर्टन के प्रसंशक हों, लेकिन यहां पर ऑर्टन की जीत पर आप भी ढंग हुए होंगे।
ट्रिपल एच - रैसलमेनिया 19
ट्रिपल एच के बारे में इस लिस्ट में बहुत कुछ जोड़ा जा सकता था, लेकिन यहां पर हम रैसलमेनिया 19 पर ट्रिपल एच बनाम बुकर टी के मैच का जिक्र करेंगे। क्यों? क्योंकि इस मैच में पूर्व WCW चैंपियन के जीतने की सबसे ज्यादा संभावना थी, लेकिन यहां पर ट्रिपल एच को लगाया कि उनकी जीत ज्यादा जरूरी थी। 2003 में लिया गया ये निर्णय बहुत गलत था और WWE ने ट्रिपल एच को खुश करने के लिए बुकर टी को उनके हक का जीत नहीं दिया। विंस मैकमैहन को खुश करने के लिए लिया गया ये निर्णय दर्शकों के चेहरे पर और बुकर टी के चेहरे पर थप्पड़ था। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी