जॉन सीना- समरस्लैम 2010
2010 के समर में द नेक्सस शो पर काफी अच्छा काम कर रही थी। NXT के पूर्व सदस्य मिलकर किसी भी WWE स्टार पर हमला कर दिया करते थे। इसलिए टीम द नेक्सस बनाम टीम WWE का मैच तय किया गया। जिसमें सात WWE स्टार्स शामिल थे। यहां पर वही पुरानी घिसी पीती कहानी रही, जॉन सीना ने सभी बाधाओं को पार करते हुए अपनी टीम को अकेले जीत दिला दी। खबर है कि एज और क्रिस जैरिको दोनों ने सीना से कहा कि यहां पर नेक्सस को उनका मोमेंटम बनाए रखने के लिए जीत की ज़रूरत है, लेकिन सीना ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया।
Edited by Staff Editor