रैंडी ऑर्टन - रैसलमेनिया 33
रैसलमेनिया 33 पर रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट की फ्यूड बेहद खास थी। द वायट फैमिली के कारण ब्रे वायट वापस अपने करियर को पटरी पर लेकर आ रहे थे। रैसलमेनिया के मंच पर लड़ने से पहले दोनों स्टार्स के बीच कई हफ्तों तक लड़ाई हुई। ऐसा लग रहा था आखिरकार रैसलमेनिया जैसे बड़े मंच पर ब्रे वायट को जीत मिलेगी। लेकिन नहीं रैंडी ऑर्टन ने आसानी से यहां पर जीत दर्ज की। इस बाउट के करीब एक महीने गुज़र जाने के बाद भी आजतक सभी दर्शकों को इस मैच के नतीजे को लेकर हैरानी है। भले ही आप रैंडी ऑर्टन के प्रसंशक हों, लेकिन यहां पर ऑर्टन की जीत पर आप भी ढंग हुए होंगे।
Edited by Staff Editor