ट्रिपल एच - रैसलमेनिया 19
ट्रिपल एच के बारे में इस लिस्ट में बहुत कुछ जोड़ा जा सकता था, लेकिन यहां पर हम रैसलमेनिया 19 पर ट्रिपल एच बनाम बुकर टी के मैच का जिक्र करेंगे। क्यों? क्योंकि इस मैच में पूर्व WCW चैंपियन के जीतने की सबसे ज्यादा संभावना थी, लेकिन यहां पर ट्रिपल एच को लगाया कि उनकी जीत ज्यादा जरूरी थी। 2003 में लिया गया ये निर्णय बहुत गलत था और WWE ने ट्रिपल एच को खुश करने के लिए बुकर टी को उनके हक का जीत नहीं दिया। विंस मैकमैहन को खुश करने के लिए लिया गया ये निर्णय दर्शकों के चेहरे पर और बुकर टी के चेहरे पर थप्पड़ था। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor