#4 डेमियन सैंडो
डेमियन सैंडो को एक वक्त पर मेन रोस्टर का सबसे मजेदार चरित्र माना जाता था। उनका गिमिक लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा था लेकिन WWE उन्हें जल्दबाजी में मनी इन द बैंक का विजेता बनाया दिया।
जॉन सीना के खिलाफ उनके असफल कैश-इन के बाद चीजें इतनी बुरी हो गई कि सैंडो को WWE छोड़ना पड़ा। सैंडो की जगह उस साल सिजेरो को मनी इन द बैंक का विजेता बनाया जाना चाहिए था जो इस इन-रिंग पॉवरहाउस को नई ऊंचाई तक पहुंचा सकती थी।
Edited by Staff Editor