आइए एक नज़र डालते हैं अब तक के हुए रैसलमनिया के परफेक्ट मेन इंवेट पर
अब वह समय बीत चुका है जब WWE के फैंस और आलोचकों को कंपनी की गलतियां देखने को मिले। हाल ही के कुछ वर्षो में उन लोगों के लिए खेल को अच्छा बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ काम किया हैं।
लेकिन यह WWE नहीं होगा, अगर उन्होंने हमें निराश नही किया, कारण यह है कि हमें इसके बारें में बहुत गुस्सा आता हैं क्योंकि एक माता पिता की तरह देखने पर हमें लगता है कि वह और बेहतर कर सकते हैं।
जब WWE के पास टेलेंट होता है तो उस टेलेंट को जब वह स्टार बनाना चाहते हैं तो इसके लिए WWE के पास रैसलमेनिया जैसी जगह मौजूद है।
किसी भी रैसलिंग फैंस के पास अब तक के रैलमेनिया के मेंन इवेंट की लिस्ट मौजूद होगी, लेकिन यहां पर कई मैच ऐसे थे जिनको देख कर हम कह सकते है कि वह कितने सही थे। यहां पर हम आपके लिए 5 ऐसे उदाहरण लेकर आ रहे है जब यह रैसलमेनिया के मेन इवेंट एक शानदार स्टोरीलाइन के साथ हुए, जिसके बाद रैसलमेनिया के यह मेन इंवेट काफी शानदार रहे।
यहां पर हम रैसलमेनिया 30 को शामिल नहीं कर रहे हैं क्योंकि हमने यहां पर कोई खास स्टोरीलाइन नहीं देखी। तथ्यों के आधार पर देखें तो WWE के तमाम प्रयासो के बाद भी WWE इस रैसलमेनिया में कुछ खास नही कर पाया।
शॉन माइकल्स बनाम ब्रेट हार्ट-रैसलमेनिया12
अतीत से इतने सारे मेन इवेंट टेलेंट के बाद, 90 के दशक के मध्य में WWF का समय एक विशेष रूप से सफल या मनोरंजक समय नहीं था।
उन वर्षो में शायद साल 1996 सबसे अंधकार में था, इतना ही नही एक स्टेरॉयड पीआर आपदा के प्रभाव के बाद कंपनी को फैंस के दूर जाने का खतरा मंडराने लगा, लेकिन प्रतिद्वंद्वी रैसलिंग कंपनी WCW ने वास्तव में कुछ खास निर्माण करने के लिए काम शुरू किया गया।
इसके बाद जल्द ही कंपनी को न केवल WCW से बल्कि NCO की लोकप्रियता से मुकाबला करने के लिए मजबूर होना पड़ा। आप संकट के समय क्या करते हैं? यही ना कि आप अपने सबसे विश्वस्त सहयोगी दलों से चीजों को एक लाइन में लाने के लिए बात पूछते हैं।
यह ठीक था कि ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स को रैसलमेनिया 12 के लिए सेट किया गया था, कई कारणों से यह मैच एक परफेक्ट मैच था।
वह दोनो रोस्टर पर सबसे दूर दूर तक सबसे प्रतिभाशाली जोड़ी में से एक थे, यहां से पहले बैकस्टेज के पीछे उन दोनों के बीच वास्तविक जीवन में दुश्मनी चल रही थी, और इस चीज को ध्यान में रखते हुए दोनों के बीच मैच कराने के लिए कंपनी देख रही थी और इस दिशा में वह कंपनी का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार थे।
इस कठिन समय में कंपनी ने उनके बीच1 घंटे का आयरन मैन मैच कराने का निर्णय लिया, जो कि एक ही जोखिम भरा कदम था, लेकिन अंत में इसे कराने का फैसला किया गया। यह दोनों उस समय के कलाकार थे जब कंपनी को एक मुस्कान के लिए इनकी सख्त जरुरत थी।