1996 के विपरीत 2010 में WWE टॉप पर थी, और उनकी दृष्टि में कोई भी उनको चुनौती देने के लिए नही था। विंस और उनके बुकर इस बात के लिए स्वतंत्र थे कि वह जो करना चाहते थे वह कर सकते थे, लेकिन इसके साथ वास्तव में कभी-कभी कई बहुत बुरा निर्णय हो जाते थे। यहां पर कई रैसलिंग फैंस के बीच एक पुरानी बहस हैं, कुछ का मानना हैं कि मेनिया के मेन इवेंट को WWE का मेन टाइटल होना चाहिए, वही दूसरी ओर कुछ का मानना है कि यह अपवाद बनाए जाने के लिए किया जा सकता है, और अगर इसके बाद कभी इस अपवाद को बनाने कि कोशिश की गई, तो यह समय रैसलमेनिया 26 के दौरान हुआ। रैसलमेनिया 24 और 25 के मेन इवेंट के असफल होने के बाद यहां पर WWE ने सही समझ दिखाते हुए कंपनी के आखिरी मैच में शॉन माइकल्स को टॉप स्थिति देते हुए दिखी। इन दोनो के बीच मेनिया 25 पर हुआ मैच यकीनन सबसे शानदार मैच था और फैंस के दिमाग में अभी तक उस मैच की यादें थी। अंडरटेकर के रैसलमेनिया के सफर को खत्म करने के लिए शॉन एक मिशन पर थे जिसे उन्होंने अपने करियर के दौरान कभी नही किया था और वह था। आप चाहे मेनिया 25 को या फिर 26 को पंसद करे, हमें लगता है कि आप प्रोफेशनल रैसलिंग के पहलू को सबसे ज्यादा पंसद करते है, हालांकि निश्चित रुप से रैसलमेनिया 26 का शो एक भावनात्मक शो के जैसा था।