अगर आप किसी से WWE के उनके सबसे पंसदीदा स्टार के बारे में पूछेंगे तो आपको कई अलग-अलग जवाब सुनने को मिलेंगे। और जब आप किसी से WWE के सबसे महत्वपूर्ण या जाने-माने सुपरस्टार के बारे में पूछेंगे तो उनके जबाव में आपको हल्क होगन, स्टोन कोल्ड, और जॉन सीना का नाम सुनने को मिलेगा। होगन मध्य 80 के दशक के स्वर्णिम युग के अवतार थे, तो90 के दशक में 1997 से 2001 तक स्टोन कोल्ड का समय था। जबकि सीना इन दोनो युगो से सबसे कम लोकप्रिय युग के साथ जुड़े होने के बाद सबसे महत्वपूर्ण है। अगर इन तीनो के रैसलमेनिया के मेन इवेंट की बात करे तो होगन रैसलमेनिया 3 पर, सीना रैसलमेनिया 22 पर ट्रिपल एच के सामने और स्टोन कोल्ड का रैसलमेनिया 14 इनके करियर के उदय का सबसे महत्वपूर्ण समय था। इस मैच की बहुत सारी बातें शानदार है लेकिन एक ऐतिहासिक दृष्टिकोण से हमें इसे बाहर लाने के लिए लिए बाध्य हैं। यह मैच एक संकेत था कि WWF अपना स्थान बदल रहा था, और कंपनी पूरी तरह से एक तीव्र प्रोड़क्ट को गले लगाने के लिए खड़ी थी।