5 मौके जब WWE ने साबित कर दिया कि वो फैंस का ध्यान रखते है

WWE के खिलाफ लगाए गए आरोपों में सबसे आम आरोप यह है कि वह कभी भी फैंस की राय की परवाह नहीं करते है। उनके पास चुने हुए लोग है जिन्हें स्टार की तरह पुश मिलता है, जबकि बाकी को मिड कार्ड या अंडरकार्ड पर रखा जाता है। सोचिए रोमन रेंस को कभी खत्म करने वाला पुश नही मिला, जॉन सीना जिन्होंने सभी को हराया, रैसलमेनिया 33 पर WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए दो पार्ट-टाइमर के बीच मुकाबला देखने को मिला। यह एक ऐसी लिस्ट है जो कभी खत्म नहीं होने वाली है, लेकिन हमें लगता है कि यह कहना गलत होगा कि WWE अपने फैंस की राय के बारे में कभी परवाह नहीं करता है। WWE के इतिहास में कई ऐसे मौके आए है, जहां WWE ने यह साबित कर दिया है कि वह अपने फैंस की बहुत परवाह करता है। कुछ सुपरस्टार के लिए भारी समर्थन के बाद भी विंस मैकमैहन और उनकी रचनात्मक टीम ने स्पॉटलाइन में अंडरडॉग को मौंका दिया है। तो चलिए बिना किसी देरी के आपको एक ऐसी ट्रिप पर ले चलते है जहां पर आप देखेंगे कि WWE ने वाकई साबित कर दिया कि वह फैंस की परवाह करते है। 5 मौके जब WWE ने साबित कर दिया कि वह फैंस का ध्यान रखते है।

जैक रायडर ने इंटरकॉन्टिनेंटल गोल्ड जीता

जैक रायडर एक सौगात की तरह है, वह प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में खुद से बने हुए रैसलर है। सृजनात्मक विभाग से बिल्कुल शून्य समर्थन और डब्ल्यूडब्ल्यूई में उच्च अप के साथ वह खुद अपने प्यारे व्यक्तित्व के साथ, और यूट्यूब उपस्थिति और कभी न खत्म होने वाला रवैया अपनाते है।

youtube-cover

फिन बैलर और केविन ओवंस का WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतना

फिन बैलर और केविन ओवंस इंडी रैसलिंग डार्लिंग हैं। वह दोनों ही WWE के अलावा कई सारे रैसलिंग पदोन्नतियों में काम करने के लिए जाने जाते है और फैंस उन्हें बहुत पंसद करते है। WWE के टैक रिकॉर्ड को देखे तो उन्होंने इस इंडी टैलेंट को टॉप पर लाने के लिए फेयर शॉट नहीं दिया और फैंस को बैलर को ओवंस की चिंता होने लगी।
youtube-cover
लेकिन इसके बाद WWE ने फैंस की सुनते हुए दोनों ही रैसलरों को एक बड़ा पुश दिया। सबसे पहले बैलर को मेन रोस्टर पर डैब्यू करने का मौंका मिला और उन्होंने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत ली। इसके बाद केविन को भी एक बिग पुश मिला और उन्होंने भी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती। इससे साबित होता है कि WWE वाकई फैंस की परवाह करता है।

डॉल्फ ज़िगलर कैश इन मनी इन द बैंक

डाल्फ ज़िगलर एक ऐसे रैसलर है जिनकी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें चमकने के लिए मिलने वाला मिलने वाला फाइनल पुश नहीं मिलेगा। लेकिन 2013 की एक जादुई रात ने सब कुछ बदल दिया और जिंगलर सीधे सिंहासन पर बैठ गए। रैसलमेनिया 29 की रात के बाद जिंगलर ने मनी इन द बैंक में चोटिल अल्बर्टो डेल रियो के खिलाफ कैश कर लिया। शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि WWE ज़िगलर को इस तरह का मौंक नहीं देना चाहती है, लेकिन WWE ने उन्हें मौंका दिया और वह वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत गए।

youtube-cover

डेनियल ब्रॉयन का टॉप पर आना

WWE के डेनियल ब्रायन के दुर्व्यवहार के बाद वह WWE के इतिहास के सबसे सम्मोहक भागों का नेतृत्व किया। पूर्व रिंग ऑफ ऑनर को WWE यूनिवर्स ने रैसलमेनिया 30 पर डेनियल ब्रॉयन को टॉप पर जाते हुए देखा। कंपनी में काफी उतार चढ़ाव के बाद कंपनी में उन्हें बड़े पुश की जरुरत थी, फैंस भी यह चाहते थे। फैंस का इंतजार रैसलमेनिया 30 पर खत्म हुआ और डेनियल ब्रॉयन ने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत कर टॉप पर आ गए।

youtube-cover
मेनकाइंड ने जीती अपनी पहली WWF चैंपियनशिप

मिक फोली जिन्हें आज हम रॉ के पूर्व जनरल मैनेजर के रुप में जानते है। फैंस उन्हें कितना प्यार करते है यह हम सब जानते है। इसके बाद उन्होंने सभी बाधाओं को पार करते हुए WWE चैंपियनशिप जीत ली। इन सबके बाद हमें नहीं लगता है कि अब किसी को शिकायत होगी कि WWE अपने फैंस की परवाह नहीं करता है।

youtube-cover
लेखक:आकाश सोलंकी, अनुवादक: अंकित कुमार