डॉल्फ ज़िगलर कैश इन मनी इन द बैंक
Ad
डाल्फ ज़िगलर एक ऐसे रैसलर है जिनकी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें चमकने के लिए मिलने वाला मिलने वाला फाइनल पुश नहीं मिलेगा। लेकिन 2013 की एक जादुई रात ने सब कुछ बदल दिया और जिंगलर सीधे सिंहासन पर बैठ गए। रैसलमेनिया 29 की रात के बाद जिंगलर ने मनी इन द बैंक में चोटिल अल्बर्टो डेल रियो के खिलाफ कैश कर लिया। शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि WWE ज़िगलर को इस तरह का मौंक नहीं देना चाहती है, लेकिन WWE ने उन्हें मौंका दिया और वह वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत गए।
Edited by Staff Editor