#4 US ख़िताब का दौर
[caption id="attachment_25019" align="aligncenter" width="444"] हील US चैंपियन की चुनौती दमदार होती[/caption] आज अगर कैलीस्टो US ख़िताब जीतकर संगर्ष कर रहे हैं, तो उसके पीछे का कारण है जॉन सीना। जी हाँ, बेबीफेस रहते हुए चैंपियन बने जॉन सीना ने इस ख़िताब का स्तर इतना ऊपर बढ़ा दिया है कि आज उसकी बराबरी करना मुश्किल है। हर हफ्ते US ख़िताब के लिए हो रहे ओपन चैलेंज के गुण गान गाना और तारीफ करना बहुत आसान है। लेकिन हम एक दिशा में नहीं देख पा रहे, क्या ये इससे भी बेहतर किया जा सकता था ? जब सीना के मुख्य विरोधी - डीन एम्ब्रोज़, सिज़ेरो, नेविल, सैमी जाय्न और जैक राइडर, सभी बेबीफेस थे। ऐसा में एक हील चैंपियन की ज़रूरत थी। हफ़्तों तक आप सभी को साफ़ तौर पर हराएं लेकिन फिर भी इसकी कोई कीमत न मिले, इससे साथ ही दूसरे स्टार्स का भी इससे कोई फायदा नहीं हुआ। इसके विपरीत सीना ने अगर इन स्टार्स को गलत तरीके से हराया होता जैसे पिन करने के लिए रस्सी का इस्तेमाल या जानबूझ कर डिसक्वालीफाई होना, तो ये उनके लिए और स्टार्स के लिए अच्छा हुआ होता। इससे उनके विरोधी और ज्यादा मजबूत दिखते। जैसा WWE ने पहले से निर्धारित किया था, जॉन सीना कुछ समय के लिए अपने पास US ख़िताब रखनेवाले थे। इससे वें मेन इवेंट में पहुँच गए लेकिन फिर भी उनका हील टर्न नहीं हुआ।