#3 ब्रे वायट
[caption id="attachment_25020" align="aligncenter" width="522"] ब्रे वायत की माइंडगेम से झूझते सीना[/caption] दिए गए सभी उदाहरणों में से ये उदहारण सीना के हील होने की सही ढंग से वकालत करता है। यहाँ तक की उस प्रोग्राम में ब्रे वायट ने अपने आप को इस तरह दिखाया कि, सीना को हील बन ही जाना चाहिए था। डर के नए चेहरे ने सीना को उनकी लिमिट तक मजबूर किया। इस मैच में सीना पर जितना जुल्म हुआ उसे देखकर लगा कि इस घटक तीन मैच के फिउड के बाद हमे सीना का वो रूप दिखने मिलेगा, जिसका हम इंतज़ार कर रहे थे। इसके साथ-साथ एक और अफवाह फैलने लगी, ऐसा कहा गया की ब्रे को जाइंट पुश मिलने वाला है। उन्हें जाइंट हील बनाया जाएगा और भविष्य में उन्हें अंडरटेकर की जगह मिलेगी। इस सेगमेंट से जैसी उम्मीद थी वैसा ही हुआ। ब्रे वायट ने जॉन सीना को तंग करने के लिए हौन्टिंग चिल्ड्रन क्वायर का इस्तेमाल किया। इस सेगमेंट को देखकर लगा कि अब समय आ गया है, हमे शायद सीना के बुरे रूप देखने मिले। लेकिन सभी को चौंकाते हुए ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसके उल्ट जॉन सीना अपने बुरे रूप को अंदर ही रखा और 2014 के पेबैक मैच के लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में ब्रे वायट को हरा दिया। इससे दोनों की फुएड भी खत्म हो गयी और सीना के हील टर्न की उम्मीदें भी ख़त्म हो गयी।