#2 सीएम पंक
[caption id="attachment_25021" align="aligncenter" width="525"] 2011 में सीएम पंक सीना से ज्यादा लोकप्रिय थे[/caption] विवादास्पद, रहस्यपूर्ण और WWE के नज़रिये से बदनाम सीएम पंक के कारण ही हम PG एरा को सहन कर पाएं। प्रदूषित PG एरा में वें खुली हवा की तरह थे। 2011 के मनी इन द बैंक ख़िताब के लिए सीएम पंक और जॉन सीना के बीच बहुत अच्छा मुकाबला हुआ। लेकिन इसके बाद की स्टोरीलाइन सबसे अच्छी थी, ये PG एरा में WWE द्वारा किया गया सबसे अच्छा काम था। शिकागो की जनता जॉन सीना को बू करती रही और उस क्लासिक मैच में सीएम पंक ने ख़िताब बचा लिया। उसके बाद अल्बर्टो डेल रियो आएं और MITB कॅश कर दिया। सीना के बाकि मैचों के विपरीत ये मैच WWE चैंपियन सीएम पंक के आस पास बनाया गया था और शायद इस तरीके से विंस मैकमैहन उन्हें करार छोड़कर और बेल्ट छोड़कर जाने से रोक पाते। मनी इन द बैंक में सभी दर्शक पंक की ओर थे और ये सीना का कंपनी का आदमी बनकर हील की भूमिका निभाने का बहुत अच्छा मौका था। लेकिन जैसा हमेशा होता आया है यहाँ भी वैसा ही हुआ। जॉन सीना ने हील बनने का एक सुनहरा मौका गँवा दिया।