#1 रैसलमेनिया 32 के बाद
[caption id="attachment_25022" align="aligncenter" width="532"] रोमन रेन्स जल्द हील नहीं बनेंगे[/caption] वैसे ऐसा कोई उल्लेख नहीं है की WWE इसमें सीना का हील टर्न रोकेंगे, लेकिन ऐसा ही शायद कुछ हो सकता है जब वें चोट से उभरें। मौजूदा स्थिति ऐसी है की WWE ने अपनी पूरी ताकत रोमन रेन्स पर झोंक दी है। रैसलमेनिया 32 में होने वाले रेन्स बनाम ट्रिपल एच के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के लिए WWE ने पूरी तैयारी की है। अगर दर्शकों की इस मैच में ठंडी प्रतिक्रिया मिली तो ये सीना के हील बनने के लिए बिलकुल सही मौका होगा। जैसा समझ लीजिये के रैसलमेनिया में रेन्स ट्रिपल एच को हरा दें तो इस बेबीफेस चैंपियन का सामना करने के लिए किसी हील ही ज़रूरत पड़ेगी। इसका विकल्प सैथ रॉलिन्स बिल्कुल नहीं हो सकते, क्योंकि वें खुद बेबीफेस के रूप में वापसी करेंगे और ना ही ब्रे वायट सही विकल्प होते। डीन एम्ब्रोज़ का हील टर्न एक विकल्प हो सकता है, लेकिन वें कंपनी के सबसे ओवर बेबीफेस चेहरे हैं। इसलिए उनका असर इतना ज्यादा नहीं होगा। ऐसे में हमारे पास एक सबसे असरदार विकल्प है, जॉन सीना। रिक फ्लेयर के सबसे ज्यादा वर्ल्ड टाइटल जीतने की बराबरी करने के करीब पहुंचे जॉन सीना का रोमन के साथ घमासान मुकाबला देखा जा सकता है। अगर रोमन रेन्स ने रैसलमेनिया 32 में ट्रिपल एच को हराकर ख़िताब जीत लिया तो क्या सीना हील बनकर उन्हें ख़िताब के लिए चुनौती देंगे ? WWE काफी समय से रोमन के हील टर्न के खिलाफ है, ऐसे में सीना हा हील टर्न सही होगा और हमे फेस बनाम हील का खिताबी मैच देखने मिलेगा। लेकिन जैसा WWE का इतिहास रहा है, उसे देखकर ऐसी उम्मीद लगाना बेकार होगा। लेखक: आदित्य रंगराजन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी