5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने ब्लेड के इस्तेमाल से अपना खून बहाया

समय के साथ रैसलर्स के रैसलिंग करियर में काफी बदलाव आया है। पहले जहां रैसलिंग ताकत की बात हुआ करती थी वहीं आज इसे एंटरटेनमेंट की दिशा में मोड़ा जा रहा है। रैसलिंग में सच्चाई दिखाने के लिए रैसलर्स असली खून के साथ - साथ रंग का भी इस्तेमाल किया करते थे। लेकिन कई मौकों पर ऐसा भी देखने मिला है कि अपना खून बहाने के लिए रैसलर्स ने खुद पर ब्लेड से हमला कर लिया। ये रहे ऐसे 5 घटनाएं जहां रैसलर्स ने ब्लेड ने हमला कर के खुद को घायल कर लिया:


#5 एड़ी गुरेरो का ब्लेड जॉब

youtube-cover

जजमेन्ट डे 2004 पर एड़ी गुरेरो का काफी खून बहा था। वहां पर एड़ी गुरेरो की भिड़ंत JBL से थी और दांव पर चैंपियनशिप थी। मैच में JBL ने गुरेरो को चेयर से मारा। इसी मौके पर एड़ी ने खुद को ब्लेड से मार लिया। लेकिन उन्होंने गलती से अपने आप पर गहरा कट मार दिया जिससे उनके सिर से खून बहुत ज्यादा बहने लगा। थोड़ी ही देर में उनका सिर गहरे लाल रंग से भर गया। वैसे कई रैसलर्स ब्लेड का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इस मौके पर यहां पर एड़ी ने गहरा घाव कर लिया।

#4 ब्रेट हार्ट के हाथों मार खाते हुए स्टीव ऑस्टिन कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ गए

youtube-cover

रैसलमेनिया 13 पर ब्रेट हार्ट और स्टीव ऑस्टिन के बीच हुआ मैच काफी अहम था क्योंकि यहीं से टेक्सास के रैटलस्नेक की पहचान बनी। इसे रैसलमेनिया के सबसे बेहतरीन मैचों में गिना जाता है। इसके अलावा यहीं पर ऑस्टिन का बेबीफेस टर्न हुआ। मैच में ऑस्टिन हील के रूप में आएं लेकिन फिर ब्रेट हार्ट के हाथों उन्हें काफी मार खानी पड़ी और इसी बीच उन्होंने ब्लेड ने अपना सिर काट लिया। इसके बाद उनके सिर से खून तेजी से बहने लगा। मैच में ऑस्टिन का ब्रेट हार्ट के शार्पशूटर पर टैप आउट करने से इनकार करने के दृश्य ने उनके फेस टर्न में मदद की। हालांकि बाद में रैटलस्नेक ने खुद के खून में भीगे हुए सबमिशन होल्ड पर टैप आउट कर दिया। मैच में खून बहने के कारण ऑस्टिन को दर्शकों की सहानभूति मिली।

#3 जजमेन्ट डे पर जॉन सीना ने खुद को कट मारा

जॉन सीना ने रैसलमेनिया 21 पर JBL को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद उन्होंने जजमेन्ट डे पर उन्हीं के खिलाफ अपना ख़िताब बचाया। हालांकि मैच में कुछ खास नहीं था लेकिन सीना ने इस बात का ध्यान रखा कि रीमैच यादगार बन जाए। दोनों सुपरस्टार्स "आई क्विट" मैच का हिस्सा थे और उसमें JBL ने सीना पर चेयर शॉट मारा। इसमें सीना ने खुद को ब्लेड से कट मारा। लेकिन उन्होंने थोड़ी गहराई से काटा जिससे खून काफी ज्यादा बढ़ने लगा। मैच में सीना का काफी खून बहा लेकिन अंत मे उन्होंने मैच में जीत दर्ज की।

#2 रिक फ्लेयर का ब्लेड से हमला करना

youtube-cover

ब्लेड जॉब को लेकर नेचर बॉय के साथ कई घटनाएं हुई हैं। एक समय ऐसा था जहां दर्शकों को पता था कि उनकी खून ज़रूर बहेगा, लेकिन उनकी बढ़ती उम्र के साथ इसके संख्या में कमी आने लगी और वो इसे केवल खास अवसर पर किया करते थे। साल 2005 में टैबू ट्यूसडे पर फ्लेयर का सामना ट्रिपल एच से स्टील केज मैच में हुआ जहां इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप दांव पर लगी थी। मैच में फ्लेयर के चेहरे से एक बार फिर खून बहने लगा। इसके साथ ही दोनों रैसलर्स का भी खून बहने लगा।

#1 हैल इन ए सैल मैच में शॉन माइकल्स का खून बहा

youtube-cover

शॉन माइकल्स के बेहतरीन मैचों में से किसी एक मैच को चुनना हमेशा से कठिन कार्य रहा है। द हार्ट ब्रेक किड ने कई मौकों पर अपने आप को काट कर ज़ख्मी किया है लेकिन पहले हैल इन ए सैल मैच में उन्होंने हद पार कर दी। 1997 के बैड ब्लड में हुए इस मैच में शॉन माइकल्स की भिड़ंत डेडमैन से हुई। यहां पर दर्शकों को पहली बार मालूम पड़ा कि हैल इन ए सैल मैच कितना खतरनाक हो सकता है। मैच में कई यादगार लम्हें थे जिसमें से एक था जब माइकल्स अनाउंस टेबल पर जा गिरे। इस मैच में माइकल्स के ब्लेड जॉब ने दर्शकों को रैसलिंग का खतरनाक रूप पहली बार दिखाया। इससे हैल इन ए सैल की पहचान बनी। लेखक: अखिलेश गन्नावरपू, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी