5 मौके जब TNA ने WWE की जमकर बेइज्जती की

किसी भी क्षेत्र में कॉम्पिटिशन होना बेहद अहम होता है और रैसलिंग में भी यह बात लागू होती है। यह न सिर्फ ऑर्गेनाईजेशन को बेहतर प्रोडक्ट बनाने के लिए प्रेरित करता है, बल्कि यह परफॉर्मर्स को भी अलग-अलग कंपनियों से बेहतर डील्स साइन करने का ऑप्शन देता है। 90 के दशक में प्रोफेशनल रैसलिंग अपने चरम पर था, जब कंपनियां कड़े कॉम्पिटिशन के चलते दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए बेहतर स्क्रिप्ट्स बनाती थी। किसी भी एक कंपनी का एकाधिकार होने से चीज़े काफी बोरिंग होने लगती हैं और क्रिएटिविटी कम हो जाती है। आइये नज़र डालते हैं ऐसे ही 5 मौकों पर, जब TNA ने उड़ाया अपने कॉम्पिटिटर WWE का मजाक:

Ad

जब कज़ारियन ने नैक्सस और WWE पर अपना निशान साधा

youtube-cover
Ad

2010 में, WWE ने उनके दो टॉप स्टार्स को नेक्सस गुट से पिटवाकर सबको चौंका दिया। वेड बैरेट नेक्सस गुट के लीडर थे, जिसमे सात अन्य युवा रैसलर्स भी थे, जो एक सीजन NXT में बिताकर आए थे। पूरे गुट ने मिलकर WWE स्टार जॉन सीना और सीएम पंक पर धावा बोल दिया और उनकी जमकर धुनाई की। WWE के इस एंगल से उसे काफी पॉपुलैरिटी मिली, लेकिन TNA के कज़ारियन ने WWE यूनिवर्स के फैन बेस का इस बात को लेकर खूब मज़ाक उड़ाया और TNA के गुट को सर्वश्रेष्ठ बताया।

मिस्टर एंडरसन ने उड़ाया ट्रिपल एच का मज़ाक

youtube-cover
Ad

WWE में एक ऐसा समय था, जब मिस्टर कैनेडी को कंपनी का फ्यूचर स्टार माना जाता था। उन्होंने रैसलमेनिया में मनी ऑफ़ द बैंक लैडर मैच भी जीता था और विन्स मैकमैहन के वे काफी करीबी भी थे। लेकिन इसके कुछ दिनों बाद ही उन्हें WWE से बर्खास्त कर दिया गया था। उन्होंने फिर TNA जॉइन किया और मिस्टर एंडरसन के नाम से TNA वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल भी जीता। जिसके बाद उन्होंने WWE और ट्रिपल एच का खूब मखौल उड़ाया और बताया कि किस तरह WWE ने उनका करियर खराब करने की कोशिश की थी।

रायनो ने विंस मैकमैहन का मजाक उड़ाया

youtube-cover
Ad

रायनो ओरिजिनल ECW के सबसे बड़े सुपरस्टार थे और जब WWE ने ECW ब्रांड को पुनर्जीवित करने की कोशिश की तो 'मैन बीस्ट' उससे खुश नज़र नहीं आए। रायनो ने TNA में विन्स मैकमैहन पर ओरिजिनल ECW की लेगेसी को कलंकित करने के आरोप लगाए। उन्होंने WWE के सभी सुपरस्टार्स को उनसे लड़ने का चैलेंज किया और यह भी बताया कि उन्हें WWE को जॉइन करने का ऑफर आया था, जो उन्होंने ठुकरा दिया।

मिस्टर मैकमैहन का रूस्टर्स को लेकर प्यार

youtube-cover
Ad

एक दशक पहले WWE ने जब DX की जोड़ी को फिर से पुनर्जीवित करने की कोशिश की, तो फैंस ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स को फिर एक साथ देखकर काफी खुश थे। लेकिन उस समय का सबसे हास्यास्पद एक्सचेंज तब हुआ था, जब ट्रिपल एच ने अपने ससुर विन्स मैकमैहन को मनवाया था कि उन्हें रूस्टर्स (मुर्गों) से बेहद प्यार है। और TNA ने विन्स मैकमैहन के रूस्टर्स के इस प्यार को लेकर उनका जमकर मज़ाक उड़ाया था।

VKM का मिलियन डॉलर चैलेंज

youtube-cover
Ad

2006 में विन्स रूसो ने TNA में दोबारा वापसी की, जिससे TNA ने एक बार फिर विवादस्पद एंगल्स बनाने शुरू कर दिए। उन्होंने अपना नाम वुडू किन माफिया रखा, जो विन्स मैकमैहन के नाम का मजाक उड़ाने के लिए रखा गया था। बीजी जेम्स और किप जेम्स (WWE में रोड डॉग और बिली गन) ने फिर ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स की DX की जोड़ी का मजाक उड़ाया था और उन्हें मिलियन डॉलर चैलेंज दिया था। जिसमे उन्होंने DX की जोड़ी को फाइट का ऑफर दिया था और जीतने वाले पर 1 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था। हालांकि WWE ने इस बात पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और TNA को यह एंगल अंत में हटाना पड़ा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications