मिस्टर एंडरसन ने उड़ाया ट्रिपल एच का मज़ाक
Ad
Ad
WWE में एक ऐसा समय था, जब मिस्टर कैनेडी को कंपनी का फ्यूचर स्टार माना जाता था। उन्होंने रैसलमेनिया में मनी ऑफ़ द बैंक लैडर मैच भी जीता था और विन्स मैकमैहन के वे काफी करीबी भी थे। लेकिन इसके कुछ दिनों बाद ही उन्हें WWE से बर्खास्त कर दिया गया था। उन्होंने फिर TNA जॉइन किया और मिस्टर एंडरसन के नाम से TNA वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल भी जीता। जिसके बाद उन्होंने WWE और ट्रिपल एच का खूब मखौल उड़ाया और बताया कि किस तरह WWE ने उनका करियर खराब करने की कोशिश की थी।
Edited by Staff Editor