रायनो ने विंस मैकमैहन का मजाक उड़ाया
रायनो ओरिजिनल ECW के सबसे बड़े सुपरस्टार थे और जब WWE ने ECW ब्रांड को पुनर्जीवित करने की कोशिश की तो 'मैन बीस्ट' उससे खुश नज़र नहीं आए। रायनो ने TNA में विन्स मैकमैहन पर ओरिजिनल ECW की लेगेसी को कलंकित करने के आरोप लगाए। उन्होंने WWE के सभी सुपरस्टार्स को उनसे लड़ने का चैलेंज किया और यह भी बताया कि उन्हें WWE को जॉइन करने का ऑफर आया था, जो उन्होंने ठुकरा दिया।
Edited by Staff Editor