मिस्टर मैकमैहन का रूस्टर्स को लेकर प्यार
एक दशक पहले WWE ने जब DX की जोड़ी को फिर से पुनर्जीवित करने की कोशिश की, तो फैंस ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स को फिर एक साथ देखकर काफी खुश थे। लेकिन उस समय का सबसे हास्यास्पद एक्सचेंज तब हुआ था, जब ट्रिपल एच ने अपने ससुर विन्स मैकमैहन को मनवाया था कि उन्हें रूस्टर्स (मुर्गों) से बेहद प्यार है। और TNA ने विन्स मैकमैहन के रूस्टर्स के इस प्यार को लेकर उनका जमकर मज़ाक उड़ाया था।
Edited by Staff Editor