VKM का मिलियन डॉलर चैलेंज
2006 में विन्स रूसो ने TNA में दोबारा वापसी की, जिससे TNA ने एक बार फिर विवादस्पद एंगल्स बनाने शुरू कर दिए। उन्होंने अपना नाम वुडू किन माफिया रखा, जो विन्स मैकमैहन के नाम का मजाक उड़ाने के लिए रखा गया था। बीजी जेम्स और किप जेम्स (WWE में रोड डॉग और बिली गन) ने फिर ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स की DX की जोड़ी का मजाक उड़ाया था और उन्हें मिलियन डॉलर चैलेंज दिया था। जिसमे उन्होंने DX की जोड़ी को फाइट का ऑफर दिया था और जीतने वाले पर 1 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था। हालांकि WWE ने इस बात पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और TNA को यह एंगल अंत में हटाना पड़ा।
Edited by Staff Editor