5 ऐसे मौके जब ट्रिपल एच की बड़े मैचों में साफ हार हुई

brock-1448046897-800

प्रोफेशनल रेसलिंग स्क्रिप्टिड हो सकती है। हार और जीत ज्यादा मायने नहीं रखती क्योंकि रेसलरों को स्क्रिप्ट के मुताबिक ही रोल निभाना पड़ता है। हालांकि रेसलरों की अकड़ की बात आती है तो ये बिल्कुल भी सिंपल नहीं है। और आपकी शादी जब बॉस की बेटी से हुई हो तो आप रिंग में बेकार नहीं दिखने के लिए बैकस्टेज कितनी भी राजनीति कर सकते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच की। उनकी रेसलमेनिया-12 में अल्टीमेट वरियर्स के द्वारा खूब पिटाई की गई हो लेकिन ट्रिपल एच का करियर एक आश्चर्यजनक पैटर्न दिखाता है। जब से वो स्टैफनी मैकमैन के साथ आए हैं तब से उनका कोई ऐसा विरोधी नहीं रहा है, जिसके खिलाफ ट्रिपल एच ने जीतने में कामयाबी न पाई हो। लेकिन कभी-कभी हालात बदल जाते हैं और उनको काबू करना काफी मुश्किल हो जाता है। इस लिस्ट में हम नजर डालेंगे कि कैसे ट्रिपल एच 5 बड़े मैचों में हार गए। समरस्लैम 2002 में शॉन माइकल्स, 2003 में गोल्डबर्ग, 2007 अर्मागेडन में जैफ हार्डी और रेसलमेनिया 30 में डेनियन ब्रायन ने ट्रिपल एच को मात दी थी। एक एंट्री में सेम रेसलर के हाथों मिली कई हारों को शामिल किया गया है। टैग टीम मैचों को इनमें शामिल नहीं किया गया है। शील्ड और लैगेसी के हाथों मिली हार को इसमें शामिल नहीं किया गया है।

#5 ब्रॉक लेसनर- समरस्लैम 2012

2012 में समरस्लैम में ब्रॉक लेसनर के खिलाफ खेला गया ये इस मैच है जिसमें ट्रिपल एच ने खुद को सेकेंड बेस्ट के रूप में पेश किया। लेसनर की तब WWE में वापसी हुई थी और WWE की क्रिएटिव टीम ने उनका मैच जॉन सीना के साथ फिक्स किया, जिसमें उनको हार का सामना करना पड़ा। ये बात सभी को पता था कि ब्रॉक लेसनर के पास पार्ट टाइम कॉन्ट्रैक्ट होने के बावजूद, वो समरस्लैम में ट्रीपल एच के खिलाफ फेवरेट हैं। लेकिन कोई नहीं जानता था कि ब्रॉक लेसनर बुरी तरह से ट्रिपल एच को मात देने वाले हैं। ब्रॉक लेसनर पूरी तरह से मैच में छाए रहे। ट्रिपल एच टैप आउट कर सकते थे और इस हार को अच्छे से बेच सकते थे। ट्रिपल एच वापसी करने के बाद एक्ट्रीम रूल्स में हारने से पहले रेसलमेनिया में ब्रॉक लेसनर के खिलाफ जीतना पसंद करते।

#4 जॉन सीना- रेसलमेनिया 22

3517969_640px-1448046767-800

लगातार तीसरा रेसलमेनिया, लगातार तीसरा इवेंट जिसमें वो शामिल हो रहे थे। इसमें सिर्फ अंतर ये था कि ये गेम टाइटल मैच में चला गया और जॉन सीना की WWE चैंपियनशिप के चैंलेंजर के रूप में। मैच के एंगल को परफैक्शन के साथ लिखा गया था कि कैसे 10 बार के चैंपियन ट्रिपल एच से पार पाना जॉन सीना के लिए पहाड़ चढ़ने से कम नहीं होगा। इसने कंपनी के उद्देश्य को साबित किया और जॉन सीना को कंपनी का नया चेहार बनने की वैधता दी। जॉन सीना ने ट्रिपल एच को लगातार तीसरा बार मात दी थी। मैच के पहले कई तरह की बातें चल रही थी कि गेम टाइटल जीत जाएंगे क्योंकि उन्होंने कुछ समय के बाद रिंग में वापसी की थी। और वो पहले से बेहतर नजर आ रहे थे। लेकिन आखिर में नया स्टार बनाने की वजह से जॉन सीना को जीत हासिल हुई। WWE क्रिएटिव टीम ने जॉन सीना को ट्रिपल के उपर जीत दिलाई। मैच जिसमें जॉन सीना 40 के दशक शिकागो एरा कन्वर्टीबल को दिखाया गया था उसमें ट्रिपल एच को हार का सामना करना पड़ा। जॉन सीना ने अपने आपको लंबे समय के लिए WWE के मेन इवेंट का स्टार बना लिया था। हंटर जॉन सीना के खिलाफ बैकलैश में हार जाते और शॉन माइकल्स के खिलाफ उनकी फाइट होती।

#3 बतिस्ता- रेसलमेनिया 21

bat-1448046605-800

ट्रिपल एच पर बहुत लोग आरोप लगाते रहे हैं कि वो टैलेंट के साथ न्याय नहीं करते। लेकिन अगर ट्रिपल एच के डिफैंस में कोई केस है तो वो है बतिस्ता का 2005 में बतिस्ता का मेन इवेंट स्टार के रूप में उदय होना। रैंडी ऑर्टन की टाइटल बादशाहत को एक पीपीवी के बाद ही ट्रिपल एच ने कट कर दिया था। बतिस्ता के आने के समय उन्होंने बड़ी ही विनम्रता के साथ काम लिया। एनिमल ने 2005 का रॉयल रम्बल जीता और उसने अपने मैंटोर को रॉ में वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज किया। इसने रेसलमेनिया 21 के लिए मेन मैच का आयोजन किया। जिसमें बतिस्ता ने ट्रिपल को हराने में कामयाबी हासिल की। ये मैच कर्ट एंगल और शॉन माइकल्स के बीच रात में इससे पहेल हुए मैच की वजह से छुप गया। लेकिन ट्रिपल एच बतिस्ता के लिए काम कर चुके थे। पिछले साल की तरह ही ट्रिपल एच 2 और टाइटल मैच नए चैंपियन से खो देंगे। बतिस्ता की हेल इन ए सैल में जीत इस लड़ाई को बतिस्ता के पक्ष में कर देती है।

#2 क्रिस बैनोय - रेसलमेनिया 20

bn-1448046374-800

जब क्रिस बैनोय ने साल 2000 में अपना डैब्यू किया था तो ट्रिपल एच ने उन्हें हराया था। लेकिन साल 2004 आते आते मोमैंटम क्रिस बैनोय के पक्ष में चला गया। WWE फैन्स क्रिस बैनोय के टाइटल जीतने की कोशिश के साथ खड़े नजर आ रहे थे। फील्ड में नंबर 1 एंट्री के तौर पर आने वाले इस कनाडाई रेसलर ने रॉयल रम्बल जीता। इसकी वजह से रेसलमेनिया 20 पर ट्रिपल थ्रैट मैन इवेंट मैच ट्रीपल एच और शॉन माइकल्स के खिलाफ हुआ। मैडिसन स्कावयर गार्डन पर हुए इस क्लासिकल मैच के बाद ट्रिपल एच रेसलमेनिया में अपना टाइटल गंवाने वाले पहले वर्ल्ड चैंपियन बन गए थे। क्रिस बैनोय के क्रिपलर क्रॉसफेस की वजह से उन्हें टैप आउट करना पड़ा था। उस समय क्रिस बैनोय की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा थी कि WWE मालिक का दामाद भी उनके मोमैंटम को तोड़ने में नाकामयाब रहा। ट्रिपल एच ने उसी साल बैनोय से 2 और वर्ल्ड टाइटल मैच हारे। क्रिस बैनोय और उनके परिवार की दुखद मौत से जुड़ा विवाद का मतलब है कि WWE स्पॉन्सर्ड मीडिया से ये मैच अब देखने को नहीं मिलेंगे।

#1 अंडरटेकर- रेसलमेनिया 17

ut-1448046160-800

अगर WWE में कोई आदमी था जिसके खिलाफ ट्रिपल एच रिंग और रिंग से बाहर पार नहीं पा पाए तो वो थे अंडरटेकर। अंडरटेकर को WWE का कंसाइंस माना जाता है। इस लॉकर रूम लीडर को ट्रिपल एच के मेन इवेंट में आने के काफी समय पहले से इसी तरह जाना जाता था। शॉन माइकल्स जिन्हें लॉकर रूम का बैड बॉय माना जाता था, जब भी अंडरटेकर की बात आती थी तो वो अपनी लिमिट्स जानते थे। ट्रिपल एच के साथ भी ऐसा ही था। ट्रिपल एच के दिल में पहले भी और आज भी अंडरटेकर के लिए बहुत आदर है। ट्रिपल एच 3 अलग-अलग रेसलमेनिया मैच अंडरटेकर के खिलाफ हारे, जोकि ट्रिपल एच के करियर में काफी ज्यादा अप्रत्याशित है। ऐसा पहला बार रेसलमेनिया 17 के दौरान हुआ। ट्रिपल ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को हरानें में कामयाबी हासिल की थी। तब उन्होंने कहा कि उसने सबको हराने में कामयाबी हासिल की है। इसके बाद डैडमैन को आना पड़ गया और कहा कि ट्रिपल एच ने उन्हें कभी नहीं हराया है। रेसलमेनिया के इस मैच में ट्रिपल एच को अंडरटेकर के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। सालों बाद लगातार 2 रेसलमेनिया पर ट्रिपल एच का अंडरटेकर से सामना हुआ। लेकिन उन्होंने हर बार अंडरटेकर से हार ही नसीब हुई। ट्रिपल एच उन्हें हराने में कामयाब नहीं हुए। लेखक- क्विक सिलवर, अनुवादक- विजय शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications