प्रोफेशनल रेसलिंग स्क्रिप्टिड हो सकती है। हार और जीत ज्यादा मायने नहीं रखती क्योंकि रेसलरों को स्क्रिप्ट के मुताबिक ही रोल निभाना पड़ता है।
हालांकि रेसलरों की अकड़ की बात आती है तो ये बिल्कुल भी सिंपल नहीं है। और आपकी शादी जब बॉस की बेटी से हुई हो तो आप रिंग में बेकार नहीं दिखने के लिए बैकस्टेज कितनी भी राजनीति कर सकते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच की।
उनकी रेसलमेनिया-12 में अल्टीमेट वरियर्स के द्वारा खूब पिटाई की गई हो लेकिन ट्रिपल एच का करियर एक आश्चर्यजनक पैटर्न दिखाता है। जब से वो स्टैफनी मैकमैन के साथ आए हैं तब से उनका कोई ऐसा विरोधी नहीं रहा है, जिसके खिलाफ ट्रिपल एच ने जीतने में कामयाबी न पाई हो।
लेकिन कभी-कभी हालात बदल जाते हैं और उनको काबू करना काफी मुश्किल हो जाता है। इस लिस्ट में हम नजर डालेंगे कि कैसे ट्रिपल एच 5 बड़े मैचों में हार गए।
समरस्लैम 2002 में शॉन माइकल्स, 2003 में गोल्डबर्ग, 2007 अर्मागेडन में जैफ हार्डी और रेसलमेनिया 30 में डेनियन ब्रायन ने ट्रिपल एच को मात दी थी।
एक एंट्री में सेम रेसलर के हाथों मिली कई हारों को शामिल किया गया है। टैग टीम मैचों को इनमें शामिल नहीं किया गया है। शील्ड और लैगेसी के हाथों मिली हार को इसमें शामिल नहीं किया गया है।