#4 जॉन सीना- रेसलमेनिया 22
लगातार तीसरा रेसलमेनिया, लगातार तीसरा इवेंट जिसमें वो शामिल हो रहे थे। इसमें सिर्फ अंतर ये था कि ये गेम टाइटल मैच में चला गया और जॉन सीना की WWE चैंपियनशिप के चैंलेंजर के रूप में। मैच के एंगल को परफैक्शन के साथ लिखा गया था कि कैसे 10 बार के चैंपियन ट्रिपल एच से पार पाना जॉन सीना के लिए पहाड़ चढ़ने से कम नहीं होगा। इसने कंपनी के उद्देश्य को साबित किया और जॉन सीना को कंपनी का नया चेहार बनने की वैधता दी। जॉन सीना ने ट्रिपल एच को लगातार तीसरा बार मात दी थी। मैच के पहले कई तरह की बातें चल रही थी कि गेम टाइटल जीत जाएंगे क्योंकि उन्होंने कुछ समय के बाद रिंग में वापसी की थी। और वो पहले से बेहतर नजर आ रहे थे। लेकिन आखिर में नया स्टार बनाने की वजह से जॉन सीना को जीत हासिल हुई। WWE क्रिएटिव टीम ने जॉन सीना को ट्रिपल के उपर जीत दिलाई। मैच जिसमें जॉन सीना 40 के दशक शिकागो एरा कन्वर्टीबल को दिखाया गया था उसमें ट्रिपल एच को हार का सामना करना पड़ा। जॉन सीना ने अपने आपको लंबे समय के लिए WWE के मेन इवेंट का स्टार बना लिया था। हंटर जॉन सीना के खिलाफ बैकलैश में हार जाते और शॉन माइकल्स के खिलाफ उनकी फाइट होती।