#3 बतिस्ता- रेसलमेनिया 21
ट्रिपल एच पर बहुत लोग आरोप लगाते रहे हैं कि वो टैलेंट के साथ न्याय नहीं करते। लेकिन अगर ट्रिपल एच के डिफैंस में कोई केस है तो वो है बतिस्ता का 2005 में बतिस्ता का मेन इवेंट स्टार के रूप में उदय होना। रैंडी ऑर्टन की टाइटल बादशाहत को एक पीपीवी के बाद ही ट्रिपल एच ने कट कर दिया था। बतिस्ता के आने के समय उन्होंने बड़ी ही विनम्रता के साथ काम लिया। एनिमल ने 2005 का रॉयल रम्बल जीता और उसने अपने मैंटोर को रॉ में वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज किया। इसने रेसलमेनिया 21 के लिए मेन मैच का आयोजन किया। जिसमें बतिस्ता ने ट्रिपल को हराने में कामयाबी हासिल की। ये मैच कर्ट एंगल और शॉन माइकल्स के बीच रात में इससे पहेल हुए मैच की वजह से छुप गया। लेकिन ट्रिपल एच बतिस्ता के लिए काम कर चुके थे। पिछले साल की तरह ही ट्रिपल एच 2 और टाइटल मैच नए चैंपियन से खो देंगे। बतिस्ता की हेल इन ए सैल में जीत इस लड़ाई को बतिस्ता के पक्ष में कर देती है।