5 ऐसे मौके जब ट्रिपल एच की बड़े मैचों में साफ हार हुई

brock-1448046897-800

#2 क्रिस बैनोय - रेसलमेनिया 20

bn-1448046374-800

जब क्रिस बैनोय ने साल 2000 में अपना डैब्यू किया था तो ट्रिपल एच ने उन्हें हराया था। लेकिन साल 2004 आते आते मोमैंटम क्रिस बैनोय के पक्ष में चला गया। WWE फैन्स क्रिस बैनोय के टाइटल जीतने की कोशिश के साथ खड़े नजर आ रहे थे। फील्ड में नंबर 1 एंट्री के तौर पर आने वाले इस कनाडाई रेसलर ने रॉयल रम्बल जीता। इसकी वजह से रेसलमेनिया 20 पर ट्रिपल थ्रैट मैन इवेंट मैच ट्रीपल एच और शॉन माइकल्स के खिलाफ हुआ। मैडिसन स्कावयर गार्डन पर हुए इस क्लासिकल मैच के बाद ट्रिपल एच रेसलमेनिया में अपना टाइटल गंवाने वाले पहले वर्ल्ड चैंपियन बन गए थे। क्रिस बैनोय के क्रिपलर क्रॉसफेस की वजह से उन्हें टैप आउट करना पड़ा था। उस समय क्रिस बैनोय की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा थी कि WWE मालिक का दामाद भी उनके मोमैंटम को तोड़ने में नाकामयाब रहा। ट्रिपल एच ने उसी साल बैनोय से 2 और वर्ल्ड टाइटल मैच हारे। क्रिस बैनोय और उनके परिवार की दुखद मौत से जुड़ा विवाद का मतलब है कि WWE स्पॉन्सर्ड मीडिया से ये मैच अब देखने को नहीं मिलेंगे।

App download animated image Get the free App now