#1 अंडरटेकर- रेसलमेनिया 17
अगर WWE में कोई आदमी था जिसके खिलाफ ट्रिपल एच रिंग और रिंग से बाहर पार नहीं पा पाए तो वो थे अंडरटेकर। अंडरटेकर को WWE का कंसाइंस माना जाता है। इस लॉकर रूम लीडर को ट्रिपल एच के मेन इवेंट में आने के काफी समय पहले से इसी तरह जाना जाता था। शॉन माइकल्स जिन्हें लॉकर रूम का बैड बॉय माना जाता था, जब भी अंडरटेकर की बात आती थी तो वो अपनी लिमिट्स जानते थे। ट्रिपल एच के साथ भी ऐसा ही था। ट्रिपल एच के दिल में पहले भी और आज भी अंडरटेकर के लिए बहुत आदर है। ट्रिपल एच 3 अलग-अलग रेसलमेनिया मैच अंडरटेकर के खिलाफ हारे, जोकि ट्रिपल एच के करियर में काफी ज्यादा अप्रत्याशित है। ऐसा पहला बार रेसलमेनिया 17 के दौरान हुआ। ट्रिपल ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को हरानें में कामयाबी हासिल की थी। तब उन्होंने कहा कि उसने सबको हराने में कामयाबी हासिल की है। इसके बाद डैडमैन को आना पड़ गया और कहा कि ट्रिपल एच ने उन्हें कभी नहीं हराया है। रेसलमेनिया के इस मैच में ट्रिपल एच को अंडरटेकर के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। सालों बाद लगातार 2 रेसलमेनिया पर ट्रिपल एच का अंडरटेकर से सामना हुआ। लेकिन उन्होंने हर बार अंडरटेकर से हार ही नसीब हुई। ट्रिपल एच उन्हें हराने में कामयाब नहीं हुए। लेखक- क्विक सिलवर, अनुवादक- विजय शर्मा