#2 1997 के रॉयल रंबल में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने अंडरटेकर और वेडर को किया था एलिमिनेट
ब्रेट हार्ट और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बीच 1997 के दौर में काफी जबरदस्त लड़ाई चल रही थी। इसकी वजह से ब्रेट हार्ट ने स्टोन कोल्ड को एलिमिनेट कर दिया था। इसके बावजूद स्टोन कोल्ड ने रिंग में एंट्री की और रिंग के एक किनारे पर लड़ रहे अंडरटेकर और वेडर को रिंग से बाहर फेंक दिया। इसके बाद उन्होंने सबको एलिमिनेट करके मैच जीत लिया। इस बात पर ब्रेट हार्ट काफी नाराज हुए थे लेकिन तबतक मैच के विजेता की घोषणा हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2020: 5 धमाकेदार चीज़ें जो पीपीवी का रोमांच बढ़ा सकती हैं
#1 2009 के रॉयल रंबल में ट्रिपल एच ने किया था द मिज़ और जॉन मॉरिसन को एलिमिनेट
2009 में हुए रॉयल रंबल मैच के दौरान जॉन मॉरिसन दूसरे तो वहीं मिज़ 13वे स्थान पर मैच का हिस्सा बने थे। इस दौरान दोनों ने विरोधियों पर अटैक करने की कोशिश की लेकिन जहां जॉन 19 मिनट मैच का हिस्सा रह सके, तो वहीं मिज़ महज एक मिनट बीस सेकेंड ही मैच का हिस्सा रहे। रैंडी ऑर्टन ने पहले मॉरिसन और फिर मिज़ को आरकेओ हिट किया और फिर ट्रिपल एच ने पैडिग्री देकर रैंडी ऑर्टन को चित कर दिया। इस मौके का फायदा उठाकर ट्रिपल एच ने मिज़ और मॉरिसन को एक साथ मैच से बाहर कर दिया।