द अंडरटेकर (The Undertaker) WWE रिंग में कदम रखने वाले सबसे आइकॉनिक रेसलर्स में से एक रहे हैं। 3 दशक लंबे चले करियर में अंडरटेकर जिस भी कैरेक्टर में नजर आए, उसमें उन्हें सफलता हाथ लगी है। WWE में ऐसे बहुत कम सुपरस्टार्स रहे हैं, जिन्हें हर बार एंट्री लेने के साथ क्राउड से जबरदस्त रिस्पांस मिलता रहा।सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2020 में उनकी फाइनल फेयरवेल ने भी दुनिया भर के फैंस की आंखों को नम कर दिया था। बिना कोई संदेह उनका नाम प्रो रेसलिंग इतितस में अमर हो चला है और उनकी महान उपलब्धियों को शायद कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन को मजबूरी में WWE चैंपियन बनाना पड़ाद डेड मैन को प्रो रेसलिंग का बहुत ज्ञान है और ऐसे बहुत कम मौके रहे जब अंडरटेकर WWE के किसी सैगमेंट या मैच में कैरेक्टर से बाहर गए हों। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन्हीं कुछ चुनिंदा घटनाओं के बारे में आपको बताएंगे जब अंडरटेकर अपने कैरेक्टर से बाहर चले गए थे।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो बहुत जल्दी इस दुनिया को अलविदा कह गएWWE दिग्गज द अंडरटेकर की 'The Last Ride' डॉक्यूमेंट्रीThe final bell tolls... #ThankYou pic.twitter.com/4TXao9floB— Undertaker (@undertaker) November 23, 2020अंडरटेकर को WWE में ही नहीं बल्कि इंटरव्यूज़ में भी अक्सर कैरेक्टर में ही देखा जाता रहा है। लेकिन उनकी The Last Ride डॉक्यूमेंट्री के दौरान एक फ़िल्म क्रू उनके पीछे जाकर उन्हें शूट कर रहा था। इसी दौरान फैंस को अंडरटेकर का असली रूप भी देखने को मिला, जहां वो बिना कैरेक्टर में रहते बेझिझक अपनी बातों को सामने रख रहे थे।1️⃣ year ago today, we set out on one Last Ride with The @undertaker. #TheLastRide 🎥 Watch on @peacockTV: https://t.co/cTsJQ6nfDp pic.twitter.com/g4yE2fsWwg— WWE Network (@WWENetwork) May 10, 2021इस बीच ये भी देखा गया कि अंडरटेकर ने अपने मन मुताबिक अपने प्रो रेसलिंग करियर को अलविदा कहने का निर्णय लिया। उसके बाद अन्य इंटरव्यूज़ में भी उन्हें अपने असली रूप में अपनी बातों को सामने रखते देखा गया। ये शायद पहली बार रहा जब फैंस को द डेड मैन का असली रूप देखने को मिला।ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में अंडरटेकर को कभी नहीं हरा पाएWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।