रैसलमेनिया 32 में अंडरटेकर बनाम शेन मैकमैहन के मुकाबले में अब ज्यादा समय नहीं रहा। ये टेकर का एक लम्बा और कामयाब करियर है, यहाँ तक पहुँचने में डेडमैन ने बिज़नस के अच्छे से अच्छे रेसलर को मात दी है।
WWE के इतिहास के वें एक महान रैसलर हैं और कई खतरनाक मुकाबले भी खेल चुके हैं। उन मुकाबलों को जीतने के लिए टेकर ने सबकुछ किया। उन्हें यूँ ही फीनम नहीं कहा जाता।
लेकिन टेकर ने भी अपने सभी मैचेस सफाई से नहीं जीते।
ये रहे 5 मौके जब अंडरटेकर ने मैच जीतने के लिए बेईमानी का सहारा लिया:
#1 जजमेंट डे पर हल्क होगन के खिलाफ, 2002
वन्स इन अ लाइफटाइम मैच जैसा लगता है न ? इन दोनों स्टार्स का मुकाबला देखने के लिए टेनेसी, नैशविल के गेलॉर्ड एंटरटेनमेंट सेंटर में 14500 लोग जमा हुए थे।
अंडरटेकर पहले रिंग में आएं और उनके बाद हॉगन आए। जैसे ही लैडर अंदर लाया गया टेकर ने हॉगन पर उनके बेल्ट से हमला शुरू कर दिया, ध्यान दीजिये अभी घंटी नहीं बजी थी। हॉगन फिर खड़े हुए और ऐसा दिखाने लगे कि उन्हें कुछ हुआ ही नहीं हो। हॉगन के बेल्ट रिंग से बाहर फेंकने के बाद घंटी बजी।
मैच से जैसी उम्मीद थी, वैसा मैच देखने नहीं मिला। इस मैच में हॉगन अपनी पूरी लय ने नहीं दिखे और उस समय टेकर भी उतने अच्छे नहीं थे। ट्रिपल एच ने रैसलमेनिया 18 में क्रिस जेरिको से ख़िताब जीता था और बाद में उसे हॉगन से हार बैठे। ये बेवकूफी थी।
इस मैच में असली एक्शन की कमी थी, दोनों रेसलर्स का अच्छा प्रोमो भी नहीं हुआ था और जब अंडरटेकर हॉगन को सही से चोकस्लैम नहीं दे पाएं तो ये मैच देखने में और ज्यादा ख़राब हो गया। दोनों रेसलर्स की ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए उनके प्रशंसक इससे और ज्यादा अच्छे मैच की उम्मीद कर रहे थे।
हॉगन डेडमैन को एटॉमिक लेग ड्रॉप देने के बाद रैंप की ओर देखने लगे, इस उम्मीद से की विंस मैकमैहन आएंगे। उन्होंने ऐसा वापस किया। लेकिन दोनों दफे विंस नहीं आये।
अंडरटेकर ने हॉगन को DDT देते हुए चेयर लेने गए तब विंस मैकमैहन आते हुए दिखे। इससे रेफरी का ध्यान विचलित हुआ और हॉगन ने इसका फायदा उठाते हुए चेयर से अंडरटेकर को मारा और फिर बॉस से भिड़ने आगे बढे।
इतने समय में अंडरटेकर खड़े हुए और अभी भी रेफरी आगे थे, इसका फायदा उठा कर टेकर ने हॉगन को चेयर से मार दिया। इसके बाद हॉगन को पिन करने के लिए एक चोकस्लैम ही काफी था।
जे आर इवन ने कहा,"उन्हें स्मोकिंग गन से छुटकारा मिला।"