#2 ब्रॉक लैसनर के खिलाफ, समरस्लैम 2015
ये द फीनम की बदनाम जीत में से एक है। मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं थी। मैच में शानदार काउंटर्स और दाव-पेंच देखने मिले। अंडरटेकर ओल्ड स्कूल जाने की कोशिश की जिसे ब्रॉक ने एफ5 से काउंटर किया और अंडरटेकर ने वापस इसे एक नाकामयाब चोकस्लैम से काउंटर करने की कोशिश की। अंत में ब्रॉक ने टेकर को किमुरा लॉक में फंसा लिया जिसपर डेडमैन ने भी टैप आउट कर दिया और घंटी बजा दी गयी। यहाँ पर समस्या ये हो गयी कि रेफरी ने वह टैप आउट नहीं देखा। इसी बीच टेकर ने लैसनर को हैल गेट सबमिशन होल्ड में जकड़ लिया। यहाँ पर ब्रॉक लैसनर को टैप आउट करना पड़ा और अंडरटेकर को विजेता घोषित किया गया। पॉल हेमैन बाद में ये घोषणा करने लगे की मैच के असली विजेता ब्रॉक लैसनर हैं।
Edited by Staff Editor