#3 जाइंट गोंजालेज़, रैसलमेनिया 9
ये मैच और ख़राब हो सकता था। अंडरटेकर को भी इस मैच पर गर्व नहीं हुआ होगा। एक चीज़ थी जो इस मैच से भी ख़राब थी, वो थी जाइंट गोंजालेज की पोशाक। इसे और ज्यादा ख़राब करते हुए मैच भरी दोपहर में खेला गया। मुझे शायद ये बताने की ज़रूरत नहीं कि अंडरटेकर का मैच दोपहर में क्यों नहीं किया जाना चाहिए। ऊपर से जाइंट गोंजालेज अच्छे रेसलर नहीं थे। मैं इसके बारे में जितना कम बता सकता था, मैंने बता दिया। जाइंट गोंजालेज अंडरटेकर के खिलाफ मैच जीतने के लिए क्लोरोफार्म से भीगा हुआ कपडा इस्तेमाल करने लगे। इसपर रेफरी ने उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया। इस मैच की सबसे अच्छी बात रही, अंडरटेकर की एंट्री और मैच की कॉमेंट्री।
Edited by Staff Editor