#4 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के खिलाफ (रिक फ्लेयर इस मैच के विशेष रेफरी थे), बैकलैश 2002
90 के दशक के अंत में और 2000 के शुरुआत में स्टोन कोल्ड और अंडरटेकर की दुश्मनी थी और कई बार एक दूसरे का सामना कर चुके थे। लेकिन ये मैच उन सभी मैचों से अलग था। इसके साथ ही बैकलैश 2002 के कुछ समय बाद ही स्टोन कोल्ड ने WWE छोड़ दी। अगर एटिट्यूड एरा के सबसे बड़े स्टार का सामना लेजेंड से हो और रेफरी के रूप में नेचर बॉय हो, तो मैच ख़राब कैसे हो सकता है? शायद इसका जवाब स्टोन कोल्ड दे सकें। ये मैच दोनों रेसलर का बेहतरीन मैच नहीं था। वैसे ये साधारण मैच भी नहीं था, क्योंकि इसमें कई नए दाव-पेंच देखने मिले। इसके साथ साथ कुछ सुस्त मूव्स भी थे। दर्शकों का भी उत्साह कुछ समय तक बना हुआ था। एक्स-पैक और स्कॉट हॉल एरीना में आएं। ऐसा लगा की दोनों कुछ करेंगे, लेकिन दोनों बस बातें करते हुए आएं। इसके साथ साथ रेफरी के कुछ गुण भी रिक फ्लेयर को सीख कर आना चाहिए था। दोनों रेसलर्स कई मिनटों तक रिंग के बाहर थे, लेकिन फ्लेयर काउंट करना भूल गए और जिस तरह से मैच खत्म हुआ वो भी अच्छा नहीं था। स्टीव ऑस्टिन ने अंडरटेकर को स्टील चेयर से मारने की कोशिश की लेकिन अंडरटेकर ने की किक से चेयर ऑस्टिन के चेहरे पर जा लगी और वें पीठ के बल पीछे गिर पड़े। यहाँ और टर्नकल भी हुआ और वें रोप के करीब थे। जब अंडरटेकर ने उनके पिन करने की कोशिश की तब स्टोन कोल्ड ने अपना पैर रोप पर रख दिया। फ्लेयर ने शायद ये देखा नहीं और तीन काउंट कर दिए और टेकर को एक ख़राब जीत दे दी। मैच के बाद जोनाथन कोचमैन ने नेचर बॉय को बुलाया और उन्हें रीप्ले दिखाया। रिक फ्लेयर चौंकते हुए,"ओह श**" कहा और चले गए।