#5 साइको सिड, रैसलमेनिया 13
रैसलमेनिया 13 के मेन इवेंट में अंडरटेकर का सामना साइको सिड से WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ। रैसलमेनिया में चैंपियनशिप के लिए ये उनका पहला बाउट था। इस मैच से ज्यादा शिकायत तो नहीं है और इसमें शॉन माइकल्स और ब्रेट हार्ट की मौजूदगी से मैच अच्छा रहा। इस मैच का एक अच्छा पल ये था जब साइको सिड ने अंडरटेकर के टॉम्बस्टोन पाइलड्राईवर को काउंटर करते हुए उन्ही की टॉम्बस्टोन पाइलड्राईवर देते हुए नीचे गिरा दिया। फिर सिड टेकर को पिन करने गए लेकिन उन्होंने किक आउट कर दिया। ब्रेट हार्ट ने साइको सि पर चेयर्स से हमला किया, लेकिन सिड ने हार नहीं मानी। हार्ट लगातार मैच में दखल देते रहे और अंडरटेकर ने इसके फायदा उठाते हुए साइको सिड को टॉम्बस्टोन पाइल ड्राईवर देते हुए उन्हें पिन कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने मैच और ख़िताब पर कब्ज़ा कर लिया। लेखक: वैभव शर्मा, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी