#4 एडी गुरेरो- 2014
एडी गुरेरो ने साल 2004 में ब्रॉक लैसनर को हराकर अपनी पहली WWE चैंपियनशिप जीती थी। हालांकि, उनके चैंपियन बनने के बाद से ही WWE के रेटिंग्स में काफी गिरावट देखने को मिली थी और खुद एडी ने भी यह चीज महसूस की थी कि वह एक वर्ल्ड चैंपियन के रूप में ज्यादा कुछ नहीं कर पा रहे हैं।
यही कारण है कि उन्होंने अपनी जगह JBL को WWE चैंपियन बनाने का फैसला किया। इसके बाद जॉन सीना, JBL को हराकर नए WWE चैंपियन बने और उन्होंने करीब एक दशक कंपनी को अपने दम पर आगे बढ़ाया।
#3 डॉल्फ़ जिगलर- 2013
साल 2013 में रेसलमेनिया 29 के बाद हुए रॉ में डॉल्फ़ जिगलर ने अल्बर्टो डेल रियो के खिलाफ अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए WWE चैंपियनशिप जीती थी। डॉल्फ़ जिगलर के नया चैंपियन बनने से फैंस काफी खुश थे लेकिन कंकशन का शिकार होने के कारण वह लंबे वक़्त कंपनी में दिखाई नहीं दिए।
आपको बता दें डॉल्फ़ अपनी इंजरी के कारण रेसलमेनिया के बाद हुए एक्सट्रीम रूल्स और पेबैक पीपीवी का हिस्सा नहीं बन पाए थे। यही कारण है कि विंस मैकमैहन को मजबूरी में उनसे टाइटल वापस लेना पड़ा था।