एक मैच को आप टीवी पर देख रहे हैं, लेकिन अगर उसकी व्याख्या करने के लिए कोई कमेंटेटर ना हो तो वो एकदम बेकार लगेगा, जैसे नमक के बिना खाना। कमेंटेटर किसी भी मैच की जान होता है। ये बोलने की कला ही है जो उस मैच को और रोमांचक बना देती है और लोगों को टीवी स्क्रीन्स से जोड़े रखती है।
इस सबके बावजूद WWE में कई बार कमेंटेटर, रिंग अनाउंसर और कैमरामैन रैसलर्स के हाथों मार खा चुके हैं। इनमें कुछ कहानी के लिए, कुछ अंजाने में तो कुछ अपना रोष व्यक्त करने के लिए। इनमें अधिकतर बार रैसलर्स ही आगे रहे हैं, लेकिन कई बार कमेंटेटर्स ने भी रियेक्ट किया है।
आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही 5 वाकयों के बारे में जहां कमेंटेटर्स को रैसलर्स के हाथों मार खानी पड़ी है:
#5 सीएम पंक ने जैरी लॉलर पर किया हमला
सीएम पंक की छवि एक ऐसे रैसलर की है जो कमेंटेटर्स को हमेशा ज़लील करते हैं। उन्होंने जिम रॉस, जैरी लॉलर तथा अन्य कई नॉन रैसलर्स को ज़लील किया हुआ है। एक वाकया है जब 2012 में पंक ने लॉलर को रिंग में बुलाकर उनपर वार किया।
2012 में 20 अगस्त वाले एपिसोड पर सीना और पंक एक-दूसरे पर शब्दों से वार कर रहे थे। ये उनके बीच होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच से जुड़ा था। जब सीना ने रिंग छोड़ दी, तो पंक ने लॉलर को रिंग में बुलाया और उनसे माफी मांगने के लिए कहा।
लॉलर ने माफी तो मांगी पर पंक को बेस्ट इन द वर्ल्ड नहीं कहा। रिंग से जाते समय लॉलर ने पंक को धक्का दे दिया और इसने पंक को गुस्सा दिला दिया जिसकी वजह से उन्होंने लॉलर के सर पर वार कर दिया। इसे वीडियो में 6 मिनट 35 सेकंड पर देखा जा सकता है।
अगले सप्ताह इन दोनों के बीच एक स्टील केज मैच हुआ जिसे पंक ने जीता, पर उसके बाद उन्होंने लॉलर पर अटैक कर दिया, और तब तक वार करते रहे जब तक सीना उन्हें बचाने नहीं आए।
Published 16 Feb 2018, 14:15 IST