#2 केन ने किया माइकल कोल और जैरी लॉलर पर हमला
Ad
Ad
2008 में सीएम पंक के WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने के एक मौके को बतिस्ता के हाथों गंवाने के बाद केन गुस्से में आ गए। उनको मैच जीतकर ग्रेट अमेरिकन बैश पर पंक से लड़ना था, पर इस हार के बाद उन्होंने रिंग के आसपास सबको पीटना शुरू किया। पहले बारी आई टाइमकीपर और कैमरामैन की और उसके बाद दोनों कमेंटेटर्स की, जिसे आप इस वीडियो में 2 मिनट 15 सेकंड पर देख सकते हैं। माइकल कोल को एक चोकस्लैम से बचाने के लिए लॉलर ने केन के घुटनों पर वार कर दिया। इस बात से केन नाराज़ हो गए और उन्होंने तबतक लौलर को पीटा जबतक वो अचेत नहीं हो गए। इसके बाद केन ने रिंग से विदा ली।
Edited by Staff Editor