#2 द बूगीमैन बनाम बुकर टी और द शरमेल्ल, रैसलमेनिया 22
[caption id="attachment_25782" align="aligncenter" width="800"] द बूगीमैन[/caption] रिंग में उतरने वाले सबसे मजेदार किरदारों में से एक सुपरस्टार थे बूगीमैन। लेकिन वें अच्छे मैचेस में रेसलिंग नहीं कर पाते थे। रैसलमेनिया 22 में उनकी कमियां एक साधारण से दर्शक को भी नज़र आई। रेसलिंग के इस बड़े मंच पर मुकाबला करते हुए बूगीमैन बुकर टी जैसे अच्छे रेसलर के सामने मुकाबला नहीं कर पाएं। बड़े मैच में रेसलिंग न करने पाने की उनकी कमी सबके सामने आई और फिर WWE को भी उन्हें आगे पुश करने की अपनी योजनओं पर पुनःविचार करना पड़ा। इस हल्के मैच का उद्देश था बड़े मैच के पहले दर्शकों का मूड शांत करने का। लेकिन ये दावँ उल्टा पड़ गया और दर्शक बिल्डिंग में मौजूद रेसलर्स पर बू करने लगे। ये निराशाजनक मैच रहा और फिर बूगीमैन WWE में नज़र नहीं आएं।