#3 अंडरटेकर बनाम ब्रे वायट, रैसलमेनिया 31
[caption id="attachment_25783" align="aligncenter" width="560"] रैसलमेनिया 31 में ब्रे वायट की एंट्री[/caption] तालाब के शांत पानी की तरह ही ब्रे वायट का करियर भी शांत है। कमाल के प्रोमो और शानदार फाइट्स के बावजूद ये करिश्माई रेसलर्स आज भी मिड कार्ड में अटका हुआ है और मौके की तलाश में है। इसकी शुरुआत हुई रैसलमेनिया 31 से। WWE ने विरासत आगे बढ़ाने का एक अच्छा मौका तो खोया ही, इसके साथ ही ख़राब बुकिंग के चलते ब्रे वायट का करियर भी थम सा गया। अंडरटेकर भले ही WWE के सबसे बड़े रेसलर हो, लेकिन रैसलमेनिया जैसे बड़े मुकाबले में उन्होंने ब्रे वायट को हराया इससे वायट फैमिली को बड़ा झटका लगा। इस वजह से आज वायट फैमिली मिड कार्ड में फंसी हुई है, लेकिन उनमें मुख्य इवेंट में कमाल करने की काबिलियत है। उस मैच में टेकर की स्ट्रीक भी दावँ पर नहीं थी फिर भी ब्रे को हरवा कर WWE ने अपने ख़राब बुकिंग का नमूना दिया।