#2 "मिस रैसलमेनिया" 25- डीवा रॉयल बैटल, रैसलमेनिया 25
[caption id="attachment_25784" align="aligncenter" width="800"] रैसलमेनिया 25 में सन्तिनो मरेल्ला बनी मिस रैसलमेनिया[/caption] रैसलमेनिया में अगर कोई ऐसा लम्हा है जिसने पूरे लॉकर रूम की बढ़त को रोका हो, तो वो लम्हा ये है। मनोरंजन के उद्देश से बनाये गए इस सेगमेंट का असर उल्टा पड़ा और लोग इसे देखकर चिढ़ने लगे। WWE की क्रिएटिव टीम ने एक डीवा स्टार का करियर बनाने का मौका गंवा दिया। सन्तिनो मरेल्ला ने 25 डीवा बैटल रॉयल जीतकर सभी डिवास का मौका छीन लिया और इस बुकिंग पर कई सवाल भी खड़े हुए। इसका काफी विरोध हुआ लेकिन WWE ने इसे ज्यादा एहमियत नहीं दी, इससे साफ़ पता चलता है कि WWE डीवाज़ रेसलर्स के प्रति कितनी गंभीर है। इससे कई प्रतिभाशाली रेसलर्स ने अगले महीने WWE छोड़ दी और फिर WWE के डीवाज़ सेक्शन में रेसलर्स की भारी कमी हो गयी।