#1 स्टिंग बनाम ट्रिपल एच, रैसलमेनिया 31
[caption id="attachment_25785" align="aligncenter" width="480"] रैसलमेनिया 31 के बाद स्टिंग और ट्रिपल एच एक दूसरे से हाथ मिलते हुए[/caption] निराश करनेवाले नतीजे के कारण इस मैच हो लिस्ट में पहला स्थान मिला है। आइकॉन के बदले सेरिब्रल एस्सेसिन को मैच जितवा कर WWE ने स्टिंग के लम्बे समय के बाद आई डेब्यू को बेकार कर दिया। WWE की ख़राब बुकिंग के चलते दर्शकों को एक यादगार लम्हे से हाथ धोना पड़ा। अगर इस मैच की बुकिंग सही होती तो दर्शकों को ये लम्हा ज़िन्दगी भर याद रहता। इस ख़राब शुरुआत के बाद स्टिंग का करियर आगे नहीं बढ़ पाया। बाद में सैथ रॉलिन्स के खिलाफ हारकर भी उन्हें नुकसान हुआ। हम कह सकते हैं की स्टिंग को उसमे जीत की कोई ज्यादा ज़रूरत नहीं थी, लेकिन अंदर दिल से हम यही उम्मीद कर रहे थे कि वें मैच जीत जाएँ। लेखक: किरूपाकरण, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी