इस वक्त रेसलिंग बिजनेस में WWE और AEW के अलावा इम्पैक्ट रेसलिंग, NJPW और रिंग ऑफ ऑनर जैसे कई प्रमोशंस मौजूद हैं। इन रेसलिंग प्रमोशंस का एक-दूसरे के खिलाफ बोलना सामान्य बात है। यह नई चीज नहीं है बल्कि यह काफी समय से होता आ रहा है इसलिए फैंस को इस चीज से परेशान नहीं होना चाहिए। आपको बता दें, कई बार प्रमोशंस अपने विरोधी प्रमोशन पर निशाना साधने के लिए पहले से ही प्रोमो तैयार रखते हैं और कई बार बिना तैयारी के ही वो अपने विरोधी प्रमोशंस पर तंंज कस देते हैं।जब भी कुछ ऐसा होता है तो रेसलिंग की दुनिया में इस चीज की काफी चर्चा होती है। आपको बता दें, अतीत में WCW नाम की भी एक कंपनी हुआ करती थी जिसके साथ WWE की काफी झड़प देखने को मिली थी। वहीं, वर्तमान समय में AEW, WWE के नए विरोधी के रूप में सामने आ चुका है और यह कंपनी कई मौकों पर WWE पर तंज कस चुकी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 मौकों का जिक्र करने वाले हैं जब WWE और AEW जैसे कई प्रमोशंस ने दूसरे प्रमोशंस को ललकारा था।5- TNA की एक टीम ने WWE सुपरस्टार्स को चुनौती दी थीthe voodoo kin mafia are upset because they offered HHH and HBK a million dollars to face them in a shoot fight, and they still haven't heard back. so they challenge "michael hickenbottom" to meet them at the Alamo next week. for a shoot fight. with them. at the alamo. #tna07 pic.twitter.com/1y8acjBkA1— BossMoz (@BossMoz) November 24, 2019साल 2007 में पूर्व न्यू एज आउटलॉज मेंबर्स रोड डॉग और बिली गन TNA में बिजी जेम्स और किप जेम्स के रूप में काम कर रहे थे। शुरूआत में इस टीम को जेम्स गैंग नाम दिया गया था जिसे बाद में बदलकर VKM (वूडू किन माफिया) नाम दिया गया था। आपको बता दें, VKM (विंस कैनिडी मैकमैहन) विंस मैकमैहन के नाम का छोटा रूप भी है।VKM ने उस वक्त डी जेनरेशन एक्स का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया था और आपको बता दें, उस वक्त डी जेनरेशन बिल्कुल नया था। उसी समय WWE में विंस मैकमैहन, शेन मैकमैहन और स्पिरिट स्क्वॉड का सामना करने के लिए ट्रिपल एच & शॉन माइकल्स साथ आए थे। आपको बता दें, VKM ने दोनों WWE सुपरस्टार्स को शोडाउन के लिए चैलेंज कर दिया था लेकिन ये दोनों WWE सुपरस्टार्स इस शोडाउन के लिए नहीं आए और अंत में, VKM ने खुद को विजेता घोषित कर दिया था।