रैसलिंग फैंस रैसलरों को काफी ज्यादा मानते हैं। रैसलिंग बिजनेस में उनके काम की वजह से उन्हें हीरोज़ की तरह माना जाता है। उदाहरण के तौर पर जॉन सीना एक ऐसे रैसलर हैं, जिनको लेकर सभी पैरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे जॉन सीना की तरह बने।
जब भी कोई रैसलर रियल लाइफ में हीरो बन जाता है तो उसकी कहानी इंस्पायरिंग हो जाती है। हमें रियल लाइफ में ऐसे काफी मौके देखने को मिलेंगे जब रैसलरों ने क्राइम होने से बचाया। नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ घटनाओं पर।
Published 13 Jun 2016, 15:17 IST